शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीण, दिखाई बहादुरी
परिवार के लोगों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया। आवाज सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने साहस का परिचय देते हुए लाठी-डंडों से गुलदार को घेर लिया और किसी तरह उसे घर के बाथरूम में बंद कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और वन विभाग को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही रेंजर गोविंद राम गंगवार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
तीन घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू
लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को सुरक्षित पिंजरे में कैद कर लिया। गुलदार को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई। स्वास्थ्य परीक्षण के बाद होगी आगे की कार्रवाई
फिलहाल गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जिले में गुलदारों का बढ़ता आतंक
बिजनौर जिले में गुलदारों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन गुलदार कहीं न कहीं दिखाई दे रहे हैं और जानवरों पर हमले की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।