scriptक्या आपको चाहिए मुद्रा लोन ? बिना गारंटी 20 लाख तक आर्थिक मदद, जानें योजना के बारे में सबकुछ | you need Mudra loan get financial help up to Rs 20 lakh without guarantee know everything about scheme | Patrika News
भोपाल

क्या आपको चाहिए मुद्रा लोन ? बिना गारंटी 20 लाख तक आर्थिक मदद, जानें योजना के बारे में सबकुछ

Mudra loan : मुद्रा लोन योजना का लाभ लेकर मध्य प्रदेश के कई लोग अबतक खुद का व्यवसाय शुरु कर चुके हैं। प्रदेश सरकार रोजगार को बढ़ावा दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इसका लाभ लेकर खुद का व्यवसाय या उद्यम शुरु कर सकते हैं।

भोपालMar 09, 2025 / 10:53 am

Faiz

Mudra loan
Mudra loan : प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम खासतौर पर छोटे व्यवसाइयों और उद्यमियों के लिए बेहद खास वित्तीय पहल साबित हो रही है। इसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को बिना किसी गारंटी के ऋण सुविधा मुहैय्या कराकर आत्मनिर्भर बनाना है। साल 2015 में शुरू की गई इस योजना स्वरोजगार को बढ़ावा देने और छोटे कारोबारियों को वित्तीय सहायता देने में मददगार रही है।
इस योजना का लाभ लेकर मध्य प्रदेश के कई लोग अबतक खुद का व्यवसाय शुरु कर चुके हैं। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार को बढ़ावा दिलाने के हर संभव प्रयास कर रही है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार इस योजना का लाभ लेकर खुद का व्यवसाय या उद्यम शुरु कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सोने के दाम एक लाख के करीब, अगले दो महीनों में और बढ़ेगा भाव, जानें आज के रेट

तीन श्रेणियों में मिलती है सहायता

-इस योजना के तहत ऋण की राशि को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: ‘शिशु’, ‘किशोर’ और ‘तरुण’।
-शिशु श्रेणी में 50,000 रुपये तक का ऋण दिया जाता है, जो छोटे स्टार्टअप और नए व्यवसायों के लिए उपयुक्त है।

-किशोर श्रेणी में 50,000 से 5 लाख रुपए तक का ऋण मिलता है, जो विकसित हो रहे व्यवसायों को वित्तीय सहयोग देता है।
-तरुण श्रेणी में 5 लाख से 10 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध होता है जो तेजी से बढ़ रहे व्यवसायों के लिए मददगार है।

यही नहीं, तरुण प्लस नामक एक नई श्रेणी भी जोड़ी गई है, जिसके तहत 10 लाख से 20 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है। तरुण श्रेणी का लोन चुकाने वालों को ही इसका फायदा मिलता है।
यह भी पढ़ें- शब्दों का पैटर्न बताएगा… धमकी भरे ईमेल को गंभीरता से लेना है या नहीं

किन सेक्टर्स को मिलता है लाभ?

क्रेडिट डिपार्टमेंट में कार्यरत विनय सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि ‘योजना से देश के करोड़ों MSME व्यवसायियों ने फायदा मिला है। ये लोन सर्विस सेक्टर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के लिए उपलब्ध है, जबकि एग्रीकल्चर और कॉर्पोरेट सेक्टर के लिए ये योजना मान्य नहीं है।
यह भी पढ़ें- घने बालों में गुम गया चेहरा, एमपी के ललित का नाम गिनीज वर्ल्ड रेकॉर्ड में दर्ज, जानें क्या है ‘वेयरवोल्फ सिंड्रोम’

जानें आवेदन प्रक्रिया और जरूरी दस्तावेज

एक्सपर्ट के मुताबिक मुद्रा लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया को सरल और त्वरित बनाया गया है। इच्छुक आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। वहीं, ऑफलाइन आवेदन के लिए अपने खाते वाले बैंक पहुंचकर आवेदन कर सकते हैं।

जानें जरूरी दस्तावेज

-विधिवत भरा हुआ मुद्रा लोन का आवेदन फॉर्म।
-पासपोर्ट साइज फोटो।
-पहचान प्रमाण जैसे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस।
-निवास प्रमाण जैसे: बिजली/पानी का बिल।
-आय प्रमाण जैसे: पिछले 12 महीनों का बैंक स्टेटमेंट, पिछला आईटीआर (यदि लागू हो)।
-एससी/एसटी/ओबीसी के लिए पात्रता प्रमाण।

Hindi News / Bhopal / क्या आपको चाहिए मुद्रा लोन ? बिना गारंटी 20 लाख तक आर्थिक मदद, जानें योजना के बारे में सबकुछ

ट्रेंडिंग वीडियो