शिकायत करने थाने के अंदर गई पत्नी बाहर पति ने खुद को लगा ली आग, बचाने वाले पुलिसकर्मी भी झुलसे
MP News : आए दिन के विवादों से तंग आकर पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पीछे से थाने के बाहर आए पति ने पेट्रोल उड़ेलगकर खुद को आग लगा ली। घटना के बाद थाना परिसर समेत पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
MP News :मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। आए दिन के विवादों से तंग आकर पत्नी अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची तो पीछे से थाने के बाहर आए पति ने ज्वलंत पदार्थ छिड़ककर खुद को आग लगा ली। इस घटना से थाने में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में आग बुझाने का प्रयास किया गया। बताया जा रहा है कि, आग बुझाने के चक्कर में एक पुलिसकर्मी भी झुलस गया है।
ये हैरान कर देने वाली घटना शहर के गौतम नगर थाने पर घटी है। यहां पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था, जिसके चलते रानी नाम की महिला अपने पति सूरज की शिकायत लेकर थाने पहुंचा थी। अभी पुलिस रानी की शिकायत सुन ही रही थी कि, अचानक थाना परिसर से ही चीख पुकार की आवाज आने लगी। थाने में मौजूद पुलिस जवानों ने तुरंत ही बाहर दौड़ लगाई तो देखा कि, परिसर में एक शख्स ने खुद पर पेट्रोल उड़ेल कर आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही थाने में मौजूद पानी एक हवालात में रखे कंबल से शख्स पर लगी आग बुझाई तत्काल ही युवक को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी का हाथ भी बुरी तरह झुलस गया।
बताया जा रहा है कि पति सूरज अपनी पत्नी रानी के चरित्र पर संदेह करता था। इसी के चलते अकसर दोनों के बीच विवाद होता रहता था। थाने में शिकायत के बाद सूरज को डर था कि, पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेगी, इसलिए उसने ये घातक कदम उठाया है। फिलहाल, बताया जा रहा है कि इस घटनाक्रम में युवक लगभग 40फ़ीसदी झुलस गया है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पत्नी के मायके में ही रहता है पति
निशातपुरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि, 30 वर्षीय सूरज ग्यासी मूल रूप से टीकमगढ़ का रहने वाला है। वो शहर के टीला जमालपुरा इलाके की हरिजन बस्ती में पत्नी के साथ उसी के मायके में रह रहा है।
Hindi News / Bhopal / शिकायत करने थाने के अंदर गई पत्नी बाहर पति ने खुद को लगा ली आग, बचाने वाले पुलिसकर्मी भी झुलसे