अतीक, मुख्तार का जिक्र होते ही गरमाया माहौल
इस दौरान सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इशरत जहां, अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी के नाम लिए और कहा कि ये लोग आज इनके साथ हैं। सुधांशु त्रिवेदी की इस बात पर एनसीपी की सांसद फौजिया खान ने आपत्ति की और एक्सपंज करने की मांग की। फौजिया खान ने कहा कि सुधांशु त्रिवेदी ने पूरे मुस्लिम समाज को अपमानित करने वाला बयान दिया है. इसे एक्सपंज किया जाए।
अमित शाह ने ली एंट्री
सुधांशु त्रिवेदी की बात पर सभपति एनसीपी सांसद को समझा रहे थे। तभी गृह मंत्री अमित शाह ने एंट्री ले ली। उन्होंने कहा कि इशरत जहां, यही एनसीपी ने इशरत के घर जाकर इनाम भी दिया और शहीद बताया। दूसरा अतीक अहमद किस पार्टी से जुड़ा हुआ था। तीसरा मुख्यतार अंसारी। ये इंडी अलायंस। यह सारे नाम आपके इंडी अलायंस से जुड़े हुए थे।
26/11 में संघ का हाथ
दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे लेकर जो कहा गया है। उसकी निंदा करता हूं। इस पर अमित शाह ने कहा कि माइक चालू करा दीजिए और दिग्विजय सिंह जी कह दें कि उन्होंने नहीं कहा है कि 26/11 हमले में संघ का हाथ था।
‘मेरा हौवा ऐसा कि हर जगह मैं ही दिखता हूं’
अमित शाह ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता गुजरात दंगों पर पहुंच गए। दिग्विजय सिंह ने कहा कि गृह मंत्री जी बता दें कि गुजरात दंगों के समय वे वहां के गृह मंत्री थे। उन लोगों की क्या भूमिका थी। इस पर अमित शाह ने पलटवार करते हुए कहा कि जब दंगे हुए। उसको 18 महीने बाद गृह मंत्री बना था। इनको मेरा हौवा ऐसा है कि हर जगह मैं ही दिखाई देता हूं।