ये भी पढें – बड़ी खबर : सौरभ शर्मा के साथ पदस्थ रहे ASI की संदिग्ध मौत
पिछले सत्र में भी उठा था मामला
32 विवि(MP News) के कुलगुरु की नियुक्ति सवालों के घेरे में रही है। पिछले सत्र में भी मामला उठा था। इस सत्र में भी सवाल पूछा गया। आयोग द्वारा पहले सभी 32 कुलगुरुओं की नियुक्ति अवैध बताते हुए हटाने के लिए कहा गया। इस पर सरकार ने आयोग को फैसले का पुनरीक्षण करने का सुझाव दिया गया। इसके बाद आयोग ने 15 विवि के कुलगुरु को मान्यता दे दी। दो विवि में नियमित कुलगुरु नियुक्त किए जा चुके हैं। शेष 15 में अभी भी पात्रता के विपरीत कुलगुरु पदस्थ हैं। मंत्री परमार ने कहा है कि जल्द ही 15 विवि के कुलगुरु भी हटाए जाएंगे। मंत्री ने स्वीकारा कि कुछ विश्वविद्यालयों में मानकों के विपरीत कुलगुरु पदस्थ हैं।
ये भी पढें – खतरा: पुणे के बाद अब एमपी में फैल रही ये जानलेवा बीमारी, कई मरीज वेंटिलेटर पर