scriptरेलवे बोर्ड परीक्षा: भोपाल होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल | Railway Board Exam Gwalior Indore special train will run via Bhopal know schedule | Patrika News
भोपाल

रेलवे बोर्ड परीक्षा: भोपाल होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

Railway Board Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इन शहरों के बीच अनारक्षित ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

भोपालMar 03, 2025 / 11:02 am

Faiz

Railway Board Exam
Railway Board Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड की कंप्यूटर आधारित परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने भोपाल होकर ग्वालियर से इंदौर और इंदौर से ग्वालियर के बीच 01825/01826 परीक्षा विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि यह ट्रेन 1 मार्च से 18 मार्च 2025 के बीच निर्धारित तिथियों पर चलाई जाएगी। भोपाल मंडल के बीना व संत हिरदाराम नगर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव होगा।
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 01825 ग्वालियर-इंदौर परीक्षा विशेष ट्रेन (13 ट्रिप्स) एक से 11 और 16-17 मार्च को ग्वालियर स्टेशन से दोपहर 1.00 बजे चलेगी।

प्रस्थान: ग्वालियर से दोपहर 1:00 बजे

बीना आगमन: शाम 5:00 बजे
संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 7:30 बजे

इंदौर पहुंचने का समय: रात 2:00 बजे

यह भी पढ़ें- MP Weather : एमपी में इस बार मार्च में ही दिखेगा लू का असर, गेहूं उत्पादन में आएगी भारी गिरावट

गाड़ी संख्या 01826 (इंदौर-ग्वालियर) परीक्षा विशेष ट्रेन

प्रस्थान: इंदौर से शाम 7:00 बजे

संत हिरदाराम नगर आगमन: रात 12:15 बजे

बीना आगमन: सुबह 3:00 बजे

ग्वालियर पहुंचने का समय: सुबह 10:15 बजे

Hindi News / Bhopal / रेलवे बोर्ड परीक्षा: भोपाल होकर चलेगी ग्वालियर-इंदौर स्पेशल ट्रेन, जानें शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो