पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- अच्छा हुआ हमारी शादी नहीं हुई
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने सौरभ हत्याकांड पर कहा कि इस घटना पर कहा कि भारत में नीला ड्रम काफी वायरल है। कई पति सदमे में हैं। भगवान की कृपा है कि हमारी शादी नहीं हुई है। मेरठ में जो कांड हुआ बेहद निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। वर्तमान समाज में घटते हुए परिवार पशचात संस्कृति का आगमन और लव के चक्कर विवाहित पुरुष और स्त्री पड़े हुए परिवारों को तलाक और परिवारों को मिटाने की साजिशों को पूर्ण कर रहे हैं। तो हम यही चाहते हैं कि अपने जीवनकाल में एक ही एंट्री होनी चाहिए। यह संस्कारों की कमी है। जिनकी भी बेटी या बेटा इस प्रकार का कृत्य कर रहा है। उनके पालन-पोषण की कमी है। इसलिए संस्कारवान परिवार बनाने के लिए प्रत्येक भारतीयों को रामचरितमानस का आधार लेना आवश्यक है।
अनिरुद्धाचार्य महाराज बोले- आजकल धंधा बढ़िया है…
वहीं, जबलपुर के रिंवझा में जन्मे और गौरी गोपाल आश्रम चलाने वाले प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी इस मामले में चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल का ये भी धंधा बढ़िया है भाइया। शादी करो और महीने भर बाद तलाक का केस डाल दो। बड़ी पार्टी है तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वर्ना 10-20 लाख तो कहीं नहीं गए और ज्यादा तीन-पांच किए तो ड्रम में पाए जाओगे।’