पहलगाम अटैक पर आपत्तिजनक ट्वीट, भोपाल में मच गई खलबली
फिरोज पिछले 20 दिनों से भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद था
फिरोज पिछले 20 दिनों से भोपाल की सेंट्रल जेल में बंद था। उसे जेल के हाई सिक्योरिटी सेल में रखा गया था। जयपुर बम ब्लास्ट मामले के लिए गुरुवार को एनआईए की टीम उसे जयपुर ले गई। सुबह सुबह उसे भोपाल जेल से निकालकर एनआईए की टीम जयपुर रवाना हो गई।पहलगाम हमले पर दो युवकों ने किया खून खौलाने वाला पोस्ट, वसीम और तनवीर के कमेंट से मच गया बवाल
क्या है मामला
राजस्थान के निंबाहेड़ा में 30 मार्च 2022 को एक कार में कई विस्फोटक, टाइमर, सेल आदि मिले थे। कार सवार रतलाम निवासी जुबेर पठान, सैफुल्लाह खान और अल्तमश को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसमें कई अन्य आतंकियों के साथ फिरोज उर्फ सब्जी का नाम भी सामने आया पर वह फरार हो गया था।