scriptएमपी के 400 से ज्यादा गांवों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला | mp news Crop compensation will be given more than 400 villages big decision was taken cabinet | Patrika News
भोपाल

एमपी के 400 से ज्यादा गांवों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला

MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में सोमवार को कैबिनेट बैठक रखी गई थी। जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए हैं।

भोपालMar 24, 2025 / 02:37 pm

Himanshu Singh

mohan cabinet meeting
MP Cabinet Meeting: मध्यप्रदेश में बीते दिनों ओलावृष्टि से किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचा था। जहां 400 से ज्यादा गांवों के किसानों की फसलें खराब हो गई थी। इसे देखते हुए सीएम डॉ मोहन यादव की ओर से अधिकारियों को सर्वे करने निर्देश दे दिए हैं।

प्रदेश में चार जगह लगेंगे सोलर प्लांट


कैबिनेट बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में चार जगह बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे। जिससे नगर निगम और नगर पालिका के बिजली खर्च में कमी आएगी। इसके साथ ही पानी सप्लाई करने में आसानी होगी।

कैबिनेट में क्या-क्या फैसले हुए


महाकाल की नगरी उज्जैन को काल गणना का प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा

गुड़ी पड़वा पर मनाया जाएगा नववर्ष


ओलावृष्टि से नुकसान हुई किसानों की फसलों का मुआवजा दिया जाएगा
ओंकारेश्वर वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी बनाई जा रही


खजुराहो में ओबेरॉय ग्रुप को 19 एकड़ भूमि वैलनेस सेंटर बनाने के लिए दी जाएगी


चार बड़े सोलर प्लांट लगाए जाएंगे


ग्वालियर सहित अन्य क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयां स्थापित की जाएंगी
टैंकरों से जल आपूर्ति और पशु-पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं

Hindi News / Bhopal / एमपी के 400 से ज्यादा गांवों को मिलेगा फसलों का मुआवजा, कैबिनेट में हुआ बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो