scriptसेंट्रल जेल के मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका, ईद पर नहीं होगी खुली मुलाकात | mp news Big shock to Muslim prisoners of Central Jail there will be no open meeting on Eid | Patrika News
भोपाल

सेंट्रल जेल के मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका, ईद पर नहीं होगी खुली मुलाकात

MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में एक ऐसा आदेश जारी किया गया है। जिससे मुस्लिम समुदाय में असंतोष फैल गया है।

भोपालMar 27, 2025 / 08:42 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को इस बार परिजनों से खुली मुलाकात करने का मौका नहीं मिलेगा। जेल प्रशासन की ओर से परिसर में नोटिस चस्पा कर दिया है। जिसके चलते परिजनों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। हर साल कैदी रक्षाबंधन, ईद, होली और दीपावली जैसे त्योहारों में खुली मुलाकात करते हैं।
दरअसल, जेल में निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसके चलते ईद पर खुली मुलाकात नहीं हो पाएगी। हालांकि, सामान्य मुलाकात की व्यवस्था जारी रहेंगी।


इधर, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पत्र में लिखा है कि ईद पर होने वाली खुली मुलाकात बंद रहेगी, लेकिन सामान मुलाकात दी जाएगी।

कांग्रेस विधायक ने जेल डीजी को लिखा पत्र


कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने जेल डीजी को पत्र लिखा है कि पिछले पिछले 40-45 वर्षों से त्योहारों पर खुली मुलाकात की परंपरा रही है और इस दौरान कभी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. यह व्यवस्था न केवल मुस्लिम परिवारों, बल्कि बहुसंख्यक समुदाय के परिजनों को भी अपने रिश्तेदारों से मिलने का अवसर देती है। जेल प्रबंधन के इस फैसले से बंदियों और उनके परिवारों में रोष है। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ईद पर खुली मुलाकात की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Hindi News / Bhopal / सेंट्रल जेल के मुस्लिम कैदियों को बड़ा झटका, ईद पर नहीं होगी खुली मुलाकात

ट्रेंडिंग वीडियो