ये भी पढें –
एमपी हेल्थ इन्वेस्टमेंट पॉलिसी से कस्बों में खुलेंगे सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल इमेजिंग तकनीक
यह इमेजिंग तकनीक है। इसके लिए एनएस1 टेस्ट स्लाइड पर खून की ड्रॉप डालने पर रंग देख, मोबाइल में मौजूद सॉफ्टवेयर वायरस से जुड़ी सभी जानकारी दे देता है। यह बताता है कि वायरस(Dengue Virus) कितना स्ट्रॉन्ग है। आगे शरीर को किस तरह से प्रभावित करेगा। इससे समय रहते रोकथाम संभव होगा।
एक वायरल संक्रमण है डेंगू
बता दें कि डेंगू एक वायरल संक्रमण(Dengue Virus) के कारण होता है और ये एडीज मच्छरों के कटाने से फैलता है। इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी लोग जानते है। बीमारी के दौरान मरीज को कई तरह के शारीरिक कष्टों को झेलना पड़ता है। आमतौर पर ये वायरल 10 दिन तक ही एक्टिव रहते हैं। लेकिन कई बार इनका प्रभाव इतना होता है कि वे मरीज की जान ले लेते हैं।