आलोक भूरा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर से जाइंट कमिश्नर जबलपुर, भरत सेगांवकर जाइंट कमिश्नर जबलपुर से डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन रायपुर, गार्गी चौहान को जाइंट कमिश्नर ऑडिट भोपाल, अतिरिक्त आयकर निदेशक अभिषेक मिश्रा को इंदौर से एडिशनल कमिश्नर भोपाल बनाया गया है।
गुंजन वार्ष्णेय एडिशनल कमिश्नर टेक्निकल विंग भोपाल को एडिशनल कमिश्नर एडमिन एंड टीपीएस विंग पीसीसीआईटी कार्यालय, कपिल कपूर जाइंट कमिश्नर उज्जैन को इंदौर, कुणाल किशोर को जाइंट कमिश्नर ग्वालियर, मुनमुन शर्मा एडिशनल डायरेक्टर टैक्स को डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन इंदौर पदस्थ किया गया है।
पायल प्रकाश को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन भोपाल विंग
आयकर विभाग द्वारा जारी पदस्थापना आदेश में पायल प्रकाश को डीजीआईटी इन्वेस्टिगेशन भोपाल विंग और प्रदुमन मीना को जाइंट कमिश्नर रेंज 4 भोपाल में पदस्थ किया है। राहुल पढ़ा को जाइंट कमिश्नर जबलपुर, एडिशनल कमिश्नर राजेश कुमार मीना को डायरेक्टर जनरल इन्वेस्टिगेशन इंदौर कार्यालय, रमाकांता प्रधान को जाइंट कमिश्नर जबलपुर बनाया गया है।
विजित पटेल को जाइंट कमिश्नर इंदौर, संदीप आहूजा जाइंट कमिश्नर इंदौर, संजय कुमार पांडेय जाइंट कमिश्नर भोपाल, संजीव एच. भगत जाइंट कमिश्नर इंदौर, सौरभ कुमार शर्मा भोपाल, शशिकांत कुशवाहा एडिशनल कमिश्नर भोपाल, एस भुवनेश्वरी को जाइंट डायरेक्टर भोपाल, एसजी मून जाइंट कमिश्नर छिंदवाड़ा पदस्थ किए गए हैं।
अधिकारियों को दिया अतिरिक्त प्रभार
अपने कई अफसरों को आयकर विभाग ने अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा है। इनमें गुंजन वार्ष्णेय को एडिशनल कमिश्नर प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर भोपाल, आलोक बुर्रा जाइंट कमिश्नर को जबलपुर, बाला मुरली कृष्ण कोर्रापति को उज्जैन, गार्गी चौहान को इटारसी, कुणाल किशोर को ग्वालियर, राहुल पढ़ा को जबलपुर, रमाकांता प्रधान को सागर का प्रभार सौंपा गया है। एससी मून को कटनी, संदीप आहूजा को उज्जैन, संजीव एच भगत को खंडवा की अलग अलग प्रभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है।