scriptहोली पर घर जाना होगा आसान, भोपाल से 10 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी | Holi Special Train start from bhopal 10 special trains | Patrika News
भोपाल

होली पर घर जाना होगा आसान, भोपाल से 10 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी

Holi Special Train : भोपाल रेलवे स्टेशन से होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। इसमें सबसे अधिक फायदा रीवा के यात्रियों को होगा।

भोपालMar 01, 2025 / 02:37 pm

Faiz

Holi Special Train
Holi Special Train : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल रेलवे स्टेशन की ओर से होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए 10 होली स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी किया है। मामले को लेकर सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि, सबसे ज्यादा यात्रियों की भीड़ रीवा रूट पर आ रही है इसलिए इस रूट पर चार स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
इनमें रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल और रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को सफर में अधिक सुविधा मिलेगी और त्योहार के दौरान भीड़भाड़ से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें- एविएशन मैकेनिक का कोर्स कीजिए, आपके शहर में ही मिलेगी शानदार जॉब

यह गाड़ियां चलेंगी

-रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल

-रानी कमलापति से 08 और 12 मार्च, रात 10:15 बजे

-रीवा-रानी कमलापति स्पेशल

-रानी कमलापति से 17 मार्च, सुबह 6:15 बजे

RKMP-दानापुर स्पेशल

-रानी कमलापति से 12 और 15 मार्च, दोपहर 2:25 बजे
-दानापुर पहुंचने का समय सुबह 8:45 बजे

Hindi News / Bhopal / होली पर घर जाना होगा आसान, भोपाल से 10 स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी

ट्रेंडिंग वीडियो