सांसद शंकर लालवानी ने इंदौर में लोकल ट्रेन चलाने का सुझाव दिया है। यह ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर से डॉ. आंबेडकर नगर (महू) तक चलाने का प्रस्ताव है। सांसद लालवानी ने रतलाम मंडल समिति की बैठक में इस मांग को रखा।
सांसद ने बताया कि इंदौर का दायरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति को लक्ष्मीबाई नगर से महू तक जाना है तो अभी सड़क ही एकमात्र रास्ता है। यदि इन्हीं दो स्थानों के बीच लोकल ट्रेन चला दी जाए तो लोकमान्य नगर, सैफी नगर, राजेंद्र नगर, राऊ स्टेशन समेत महू तक के यात्रियों को फायदा होगा। इंदौर की सड़कों पर गाड़ियों का दबाव कम करने के लिए लोकल ट्रेन असरकारक साबित होगी।
बैठक में सांसद ने कहा कि इंदौर मेन स्टेशन के री डेवलपमेंट कार्य को देखते हुए कई ट्रेनें डॉ. आंबेडकर नगर और लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से चलेंगी। ऐसे में ऑनलाइन बुकिंग के दौरान लक्ष्मीबाई नगर और डॉ. आंबेडकर नगर को ब्रेकेट में इंदौर में दिखाया जाए ताकि जनता को सहूलियत हो।
बैठक के दौरान पार्क रोड स्टेशन पर दो और लिफ़्ट लगाने और री डेवलपमेंट की योजना पर काम शुरू करने की बात भी कही गई। साल 2028 में उज्जैन में होने वाले सिंहस्थ की तैयारियों के संबंध में एक विशेष बैठक करने की बात भी उठी। रेलवे अधिकारियों से मेन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के पहले जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर जानकारी देने की अपेक्षा की गई।
इंदौर-दिल्ली स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस की मांग
रतलाम मंडल समिति की बैठक में एक और
वंदेभारत एक्सप्रेस की मांग की गई। इसे इंदौर से दिल्ली तक चलाने की बात कही गई। रेलवे के समक्ष इंदौर से दिल्ली के लिए नई स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रखा गया है।
इंदौर-जोधपुर इंटरसिटी ट्रेन को गौतमपुरा में रोकने, इंदौर-दिल्ली एक्सप्रेस और इंदौर-उधमपुर ट्रेन हते में तीन दिन चलाने, इंदौर-उज्जैन शटल का समय बदलने, इंदौर-दाहोद का काम जल्दी शुरू करने की मांग भी की गई। बता दें कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी पहले भी इंदौर से दिल्ली तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाने की मांग उठा चुके हैं। वे इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाकात कर चुके हैं। पिछले साल अगस्त में सांसद शंकर लालवानी ने रेल मंत्री से मुलाकात कर दिल्ली के लिए वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के साथ ही इंदौर से उज्जैन के बीच भी नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया था।