सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया कि वेटिंग को कंट्रोल करने और कंफर्म सीट दिलाने के लिए लंबी दूरी की ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने की तैयारी की गई है। पहले चरण में पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सात जोड़ी ट्रेनों में स्थाई कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है।
इन ट्रेनों में ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच
-गाड़ी संख्या 11447-11448 में जबलपुर से 7 मार्च को एक सामान्य श्रेणी का कोच जोड़ा जाएगा। -रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन शाने भोपाल एक्सप्रेस (12155/12156) में 6 मई और निजामुद्दीन से 7 मई से दो शयनयान व एक सामान्य कोच जोड़ा जाएगा। -भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस, इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस, कोटा-इटावा एक्सप्रेस और कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस में कोच जोड़े जाएंगे।