Ladli Behna Yojana -अब 10 तारीख को नहीं मिलेंगे 1250 रुपए, लाड़ली बहना योजना पर बड़ा अपडेट
योजना की तारीख में आंशिक बदलाव
लाड़ली बहना योजना की राशि अंतरित करने में इस बार हुए विलंब के कारण अफवाहों का बाजार गर्म हो गया था। ऐसे मेंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को मंत्रालय में मंत्रि-परिषद् की बैठक के पहले मंत्रियों को विशेष तौर पर योजना के संबंध में बताया। उन्होंने बताया कि लाड़ली बहना योजना पर भ्रम फैलाया जा रहा है। यह योजना बंद नहीं हो रही है। उन्होंने योजना की तारीख में आंशिक बदलाव की जानकारी दी। डॉ. मोहन यादव ने बताया कि योजना की राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाड़ली बहनों के खाते में हस्तांतरित की जाएगी।