scriptएमपी में वेतन सहित सभी भुगतान रुके, राजधानी में वित्त विभाग से जुड़े कामों की अटकी राशि | All payments including salary stopped in MP capital | Patrika News
भोपाल

एमपी में वेतन सहित सभी भुगतान रुके, राजधानी में वित्त विभाग से जुड़े कामों की अटकी राशि

MP Salary News- कर्मचारियों को एडवांस राशि नहीं मिल रही है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े भुगतान भी रुके पड़े हैं।

भोपालApr 21, 2025 / 08:39 pm

deepak deewan

All payments including salary stopped in MP capital

All payments including salary stopped in MP capital

MP Salary News- एमपी में अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन सहित सभी भुगतान अटक गए हैं। कर्मचारियों को एडवांस राशि नहीं मिल रही है, पेंशनर्स की पेंशन अटक गई है और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े भुगतान भी रुके पड़े हैं। बताया जा रहा है कि भोपाल नगर निगम के 3 हजार से ज्यादा पेंशनर्स अब तक पेंशन नहीं दी जा सकी है। बजट की स्वीकृति नहीं होने और सॉफ्टवेयर के बंद हो जाने से यह स्थिति बनी है। वित्त विभाग से जुड़े सभी भुगतान अटक गए हैं। हाल ये है कि निगम की गाड़ियों में डीजल भरवाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह संकट खत्म हो जाएगा।
एमपी की राजधानी भोपाल के नगर निगम में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। नगर निगम के हजारों पेंशनर्स की इस महीने की पेंशन अटक गई है। इधर अधिकारियों, कर्मचारियों के वेतन व अन्य भुगतान भी रुक गए हैं।

बजट को अभी तक स्वीकृति नहीं

बताया जा रहा है कि नगर निगम के बजट को अभी तक स्वीकृति नहीं मिलने और सॉफ्टवेयर बंद हो जाने की वजह से आर्थिक गतिविधियां ठप हो गईं हैं। वित्त विभाग से संबंधित भुगतान से जुड़े सभी काम अटके हैं। निगम का बजट 3 अप्रैल को ही पेश हो चुका है पर स्वीकृत नहीं हो पाया।
यह भी पढ़ें

एमपी में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण पर बड़ा अपडेट, महाधिवक्ता की भूमिका पर उठाए सवाल

इससे पैसों की दिक्कत पैदा हो गई। महापौर, अध्यक्ष और एमआईसी मेंबर के वेतन मानदेय भी अटक गए। सभी अधिकारी, कर्मचारियों के वेतन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े भुगतान, कर्मचारियों की एडवांस राशि अटकी हैं।

स्वीकृति के लिए भेजा

निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को यह दिक्कत खत्म हो सकती है। इधर कमिश्नर हरेंद्र नारायण ने बताया कि न​गर निगम का बजट स्वीकृति के लिए भेजा गया है। मंजूरी मिलते ही सभी भुगतान कर दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhopal / एमपी में वेतन सहित सभी भुगतान रुके, राजधानी में वित्त विभाग से जुड़े कामों की अटकी राशि

ट्रेंडिंग वीडियो