आपको बता दें कि, ये पूरा मामला लोकसभा चुनाव के दौरान की गई टिप्पणी से जुड़ा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीएसपी प्रत्याशी देवाशीष पर आरोप लगाया था। जीतू पटवारी पर आरोप है कि, उन्होंने बीएसपी उम्मीदवार देवाशीष पर भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ करने का आरोप लगाया था। इस पर बहुजन समाज पार्टी ने जीतू पटवारी के खिलाफ
भिंड जिले के उमरी थाने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
यह भी पढ़ें- प्यासे चीतों को पानी पिलाने वाले ड्राइवर को वापस मिली नौकरी, जानें क्यों कूनो प्रबंधन को बदलना पड़ा फैसला अगली सुनवाई 8 मई को
बीएसपी पदाधिकारी अशोक गुप्ता ने पीसीसी चीफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। जिसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को आरोपी बनाया गया था। इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने जीतू पटवारी के खिलाफ 500 रुपये के जमानती वारंट जारी किया है। केस की अगली सुनवाई 8 मई को होनी है।