scriptस्मार्ट मीटर से रुकेगी बिजली चोरी! एक लाख घरों में बड़े बदलाव की प्लानिंग | electricity company will install smart meters to stop the increasing theft of electricity in bhind mp | Patrika News
भिंड

स्मार्ट मीटर से रुकेगी बिजली चोरी! एक लाख घरों में बड़े बदलाव की प्लानिंग

Smart meters: बिजली कंपनी बिजली की बढ़ती चोरी को रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाएगी। इसके लिए उपभोक्ता के घर के साथ ही बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन पर मीटर लगाए जा रहे हैं।

भिंडApr 21, 2025 / 10:56 am

Akash Dewani

electricity company will install smart meters to stop the increasing theft of electricity in bhind mp
Smart meters: मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर लगाएगी। पहले चरण में भिण्ड शहर के कुल एक लाख 4 हजार 236 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगेंगे। विजय रचना इंफ्रा सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा छह महीने में यह कार्य पूरा किया जाएगा। चोरी पर पाबंदी लगाने के लिए उपभोक्ता के घर के साथ ही बिजली के पोल, ट्रांसफार्मर और सब स्टेशन पर मीटर लगाए जा रहे हैं। चारों सर्किल में लगे मीटरों पर अलग-अलग विद्युत लोड चेक किया जाएगा। यूनिट का मिलान करने पर खपत में गड़बड़ी मिलने पर बिजली कंपनी की टीम संबंधित उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करेगी।

एक हजार घरों में लग चुके हैं मीटर

एजेंसी ने 20 मार्च से स्मार्ट मीटर लगाने का काम शुरू किया है। पिछले एक महीने में दो फीडरों से एक हजार उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाए गए हैं। प्रोजेक्ट का ठेका अडानी पावर के पास है लेकिन विजय रचना इंफ्रा सोल्यूशन द्वारा पेटी पर काम किया जा रहा है। एजेंसी ने शहर में दस टीम गठित की हैं, जिसमें 100 कर्मचारी काम कर रहे हैं। जो रोजाना 200 घरों में मीटर लग हैं। मीटर लगाने के दौरान कुछ जगह ठेकेदार व उनकी टीम को विवाद की स्थिति का सामना भी करना पड़ रहा है। नवादा बाग और डाक बंगला में मीटर का काम पूरा हो गया है। वाटरवर्क्स में अब मीटर लगाने का कार्य शुरू किया गया है। इसके बाद सदर बाजार, गोल मार्केट और बजरिया में मीटर लगाए जाएंगे।
यह भी पढ़े – घर में लग रहा है नया मीटर तो सावधान! भरना पड़ेगा भारी बिजली बिल

घर-घर पहुंचकर हो रहा सर्वे

स्मार्ट मीटर के लिए पहले एजेंसी की टीमें घर-घर पहुंचकर सर्वे कर रही हैं। सर्वे के दौरान यह देखा जाता है कि संबंधित फीडर पर कितनी डीपी, पोल, और उपभोक्ता हैं। शहर में 3 हजार घरों का सर्वे अभी तक किया गया है। यह स्मार्ट मीटर लाइनों से ही ऑपरेट होंगे। जबकि अंडर ग्राउंड लाइन का शहर में सर्वे तक नहीं किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि स्मार्ट मीटर से बिजली चोरी पर लगाम लगाएंगे। निगरानी के लिए विशेष दल गठित किए जांएगे। मॉनिटरिंग के दौरान चोरी पकड़ी जाने पर सत कार्रवाई होगी।

जिले में 1100 करोड़ बिजली बिल बकाया

बिजली कंपनी के डीई विशाल उपाध्यायका कहना है कि ‘2021-22 में राजस्व वसूली 6 से 7 करोड थी। 2023-24 में यह वसूली 35 करोड़ पर पहुंची। 30 प्रतिशत उपभोक्ता ही भर रहे हैं बिजली बिल। 1100 करोड़ रुपए का बकाया है बिल। 40 प्रतिशत शहर में बिजली चोरी। स्मार्ट मीटर का काम शहर में चल रहा है। बिजली चोरी रोकने के लिए इससे बेहतर उपाय नहीं है। मीटरों को शीघ्र ही प्रक्रिया में लाया जाएगा।’

स्मार्ट मीटर में कई फीचर मौजूद

शहर में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में कई फीचर दिए गए हैं। मीटर के संबंध में भोपाल में कंपनी को पूरी ट्रेनिंग दी गई है। मोबाइल में रीचार्ज की तरह बिजली का बैलेंस रीचार्ज किया जा सकेगा। इस मीटर में सौर ऊर्जा का सिस्टम भी रहेगा। सौर ऊर्जा प्लांट लगाने पर बिजली का सौर ऊर्जा में रिवर्सेवल मीटर अलग से लगवाना पड़ता है, लेकिन यही मीटर दोनों में काम करेगा। कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से मीटर का अलग से कोई चार्ज नहीं लिया जा रहा है।

Hindi News / Bhind / स्मार्ट मीटर से रुकेगी बिजली चोरी! एक लाख घरों में बड़े बदलाव की प्लानिंग

ट्रेंडिंग वीडियो