scriptबंधक बना कर बना लिया वीडियो, फिर मांगे दो लाख | Man held hostage, made video, then demanded Rs 2 lakh | Patrika News
भीलवाड़ा

बंधक बना कर बना लिया वीडियो, फिर मांगे दो लाख

युवक को पहले अगवा किया फिर चाकू दिखा कर धमकाया, इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इस वीडियो को वायरल कर देने की धमकी देकर अब पीडि़त युवक से दो लाख रुपए मांग जा रहे है। यह समूचा घटनाक्रम प्रतापगढ़ जिले के एक युवक के साथ चित्तौड़गढ़ जिले में हुआ है। bandhak bana kar bana liya video, fir maange do lakh

भीलवाड़ाJun 19, 2023 / 11:00 pm

Narendra Kumar Verma

बंधक बना कर बना लिया वीडियो, फिर मांगे दो लाख

बंधक बना कर बना लिया वीडियो, फिर मांगे दो लाख

चित्तौड़गढ़ की निम्बाहेड़ा पुलिस के अनुसार जिला प्रतापगढ के एक व्यक्ति ने एक रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि उसका युवा पुत्र शुक्रवार को यहां बस स्टैंड पर गया था, वहां स्कूटी पर सवार एक अज्ञात युवक उसे चाकू दिखा एक मकान पर ले गया। जहां पहले से ही तीन आदमी और मौजूद थे। जिन्होने उसे चाकू की नोक पर धमकाए और उसके अश्लील वीडियो बनाया। bandhak bana kar bana liya video, fir maange do lakh
उसे यह बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी देकर बाइपास पर छोड गए। धमकी से पुत्र डर गया। बार-बार पूछने पर उसने सारी घटना परिजनों को बताई। रिपोर्ट में बताया कि शनिवार को परिवादी के पुत्र के मोबाइल नम्बर पर सुबह एक युवक ने अज्ञात नम्बर से वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए दो लाख रुपए की मांग की। जिस पर परिजनों ने डर कर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। Man held hostage, made video, then demanded Rs 2 lakh

Hindi News / Bhilwara / बंधक बना कर बना लिया वीडियो, फिर मांगे दो लाख

ट्रेंडिंग वीडियो