scriptराजस्थान के इस जिले में मचा बवाल, बंद कराए बाजार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका | Knife attack on young man, market closed in Bhilwara Asind | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के इस जिले में मचा बवाल, बंद कराए बाजार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

Bhilwara News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया है। सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

भीलवाड़ाApr 07, 2025 / 12:57 pm

Anil Prajapat

Bhilwara-News-1
भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में चाकूबाजी की घटना से माहौल गरमा गया है। जिले के आसींद कस्बे में रविवार देर रात हुई चाकूबाजी की घटना के बाद सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। एक ओर हिंदूवादी संगठनों ने कस्बे में जुलूस निकाला तो दूसरी ओर बाजार बंद कराए गए। ऐसे में कस्बे में चार थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाल रखा है।
जानकारी के मुताबिक देर रात आसींद में दुकान संचालक राकेश डांगी पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना का सोमवार सुबह पता चलने पर हिन्दूवादी संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए लोगों ने बाजार बंद करवा दिए और प्रदर्शन करने लगे। तनाव बढ़ता देख जिला मुख्यालय से पुलिस बल आसींद भेजा गया। वहीं, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी समझाइश में लगे हुए है।
Bhilwara News

बाजार पूरी तरह बंद

विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने आक्रोश जुलूस निकाला। जिसमें सैकड़ों हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता शामिल हुए। इस घटना के विरोध में आसींद के बाजार पूरी तरह बंद है। वहीं, जहां दुकाने खुली दिखी, उन्हें भी लोगों ने बंद करवा दिया। इधर, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला पुलिस चौकी पहुंचे और डिप्टी ओम प्रकाश सोलंकी से पूरे मामले को लेकर चर्चा की। साथ ही चाकूबाजी घटना में लिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

कस्बे में चार थानों की पुलिस ने डाला डेरा

कस्बे में तनाव बढ़ता देख सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किए गए है। जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता भेजा गया है। कस्बे में चार थानों के एसएचओ, सीआई और पुलिस जाप्ता डेरा डाले हुए है। वहीं, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ​लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

परीक्षा में खुद फेल हुई, लेकिन 15 लाख में डमी बनकर परीक्षा पास कराई

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार आसींद में जूते-चप्पल की दुकान संचालक राकेश डांगी का दानिश पठान के साथ लेनदेन विवाद है। रात में राकेश घर पर खाना खा रहा था। इस दौरान दानिश ने फोन करके कहा कि पैसे लेने के लिए वह चौराहे पर आ जाए। राकेश अपने भाई मनीष के साथ वहां पहुंचा। दानिश और उसके दो-तीन साथी ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया। बचाव में मनीष के साथ भी मारपीट की। सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल राकेश को आसींद अस्पताल ले जाया गया। वहां से भीलवाड़ा रैफर कर दिया। इस घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गए।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के इस जिले में मचा बवाल, बंद कराए बाजार, छावनी में तब्दील हुआ इलाका

ट्रेंडिंग वीडियो