गत दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में अवैध खनन और उन पर हुई कार्रवाई को लेकर प्रदेश के सभी जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीसी के जरिये बातचीत की। इस दौरान अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से संतुष्ट नहीं दिखे। इसी के चलते प्रदेश में अवैध खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए सरकार ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद खनिज विभाग ने अवैध खनन के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए प्रभावी कार्रवाई के लिए हर जिले में ऐसे रास्तों का पता लगाया जहां अवैध खनन व परिवहन हो रहा। इसके बाद राजस्थान में 125 स्थानों को चिन्हित किया गया।
यह होगी कार्रवाई विशेष चौकसी के लिए विभाग को बॉर्डर होमगार्ड के साथ वाहन दिए गए हैं। खान निदेशक दीपक तंवर ने बताया कि निदेशालय स्तर से बनाए छह सतर्कता दल व एसओजी टीम को आवंटित कार्य के अतिरिक्त खनिज विभाग के सभी स्तर के अधिकारी व कर्मचारी को निर्देशित किया है कि वे विशेष तौर से अवैध खनन के रास्ते व खनन क्षेत्र पर प्रतिदिन चैंकिग करेंगे। प्रतिदिन की कार्रवाई की सूचना अगले दिन सुबह 11 बजे तक निर्धारित प्रपत्र में अतिरिक्त निदेशक खान (सर्तकता) निदेशालय को भेजी जाएगी।
राजस्थान में ये हैं अवैध रास्ते - जयपुर: शिवदासपुरा, फागी व दूदू थाना, सभी ईट भट्टा क्षेत्र व हरडी हरध्यानपुरा, घाटा बेनाडा।
- टोंक:गुंशी चौकी निवाई, डिग्गी थाना
- जोधपुर: विनायकीया मोड़, झालामंड चौराहा, बासनी थाना, कैरू खसरा नं. 812. बडली खसरा नं. 5 तथा रॉयला कला व बूझाबड़ पहाड़ी।
- भीलवाडा:गंगरार टोल नाका व मांडलगढ़ क्षेत्र।
- चित्तौड़गढ़: पारसोली (बेगूं) व भोपालसागर क्षेत्र
- बिजौलियां: शक्करगढ़ चौराहा तथा नाका मल्लारा क्षेत्र।
- निम्बाहेड़ा: सदर थाना बिनोता के पास तथा डोराया चौराहा।
- आमेट: भीम की तरफ जाने वाले मार्ग व राजसमंद की ओर जाने वाले मार्ग।
- डूंगरपुर:बिछीवाड़ा हाईवे व सांगवाड़ा-गलियाकोट रोड।
- सलूंबर: आसपुर व डीटीओ ऑफिस के पास।
- रिषभदेव: कैलाश वे ब्रिज क्षेत्र।
- सोजत: रोहिट रोड व मरडिया रोड।
- अलवर: तिजारा व रामगढ़ तहसील।
- राजसमंद: बनास नदी के दोनों तरफ जाने वाले रास्ते।
- कोटपूतली:बैरू व बूचारा।
- प्रतापगढ़: रेड ऑकर के खनन पट्टो से निर्गमित मार्ग व अनिल कुमार जैन की बंद खान।
- भरतपुर: पहाडी, धोलेट, नांगल, नदवई व नगर के ईंट भट्टे क्षेत्र।
- रूपवास: खनन पट्टों से मैन सडक पर आने वाले मोड़ पर व बंशी पहाड़पुर क्षेत्र।
- नीमकाथाना: क्वार्टज, गिट्टी क्षेत्र।
- जालोर: विशनगढ़ रोड, आहोर रोड व सियाणा रोड।
- सिरोही:करौटी चौराहा रेवदर, आबू रोड व आकरा भट्टा क्षेत्र।
- सांवर: कोटा व अजमेर रोड।
- बांसवाडा:पालोदा व त्रिपुरा सुंदरी।
- ब्यावर:जवाजा टोल नाका, झालकी चौकी, राजबावरा, बिजयनगर, जाडिया व रामगढ़ मसूदा तहसील क्षेत्र।
- रामगंजमंडी: चेचट, ढाबादेय व सातलखेडी
- बालेसर: भोमिया का थान व सियांदा।
- सवाईमाधोपुर: जस्ताना, बाटोदा व मुरवाल पुलिस थाने के पास तथा गणेश धाम रणथम्भौर रोड क्षेत्र।
- बीकानेर:चानी फाटा, सांखला फाटा, देशनोक नेडीजी मंदिर के पहले रास्ते पर, नाल से हुसैनसर टोल बाई पास शोभासर चौराहे पर, हाडला से करनीसर रोड पर अक्कासर के पास, हुसैनसर चौराहा, जयपुर रोड बाईपास चौराहा व मौखा तिराहा तहसील कोलायत।
- बूंदी: धनेश्वर टोल प्लाजा, बरूंधन तिराहा व सत्तूर तिराहा।
- करौली:कुडगांव व हिंडौन रोड।
- .उदयपुर: जिंक स्मेल्टर देबारी तिराहा, कुराबड व रेती स्टैंड।
- अजमेर: पुष्कर घाटी, जयपुर, ब्यावर, केकड़ी रोड।
- बाडमेर:सिवाना क्षेत्र, जैसलमेर-जोधपुर रोड।
- जैसलमेर: नाचना व पिथला।
- नागौर: तांतवास, टाडावास तथा लाइमस्टोन क्षेत्र।
- गोटन: आरएसएमएमलिमिटेड, एवं जीकेयू खनन पट्टे के पास, मेडता रोड, खारिया खंगारोड व भोपालगढ़ रोड।
- मकराना: स्थानीय क्वारी लाइसेंस के अवैध क्षेत्र।
- हनुमानगढ:धंनासर कैंची पुलिस चौकी के पास, पल्लू जाट धर्मशाला के पास, श्योरानीनोहर सावा रोड, नोहर सावा व नोहर भादरा बाइपास।
- गंगानगर: पुरानी मंडी घडसाना से पहले बाइपास के पास, माणकसर चौक सूरतगढ़ चौराहा व कूपली तिराहा रामसिंहपुर।