scriptBhilwara news : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे 53 मिनट रहेगी | Bhilwara news: The duration of this year's first solar eclipse will be 3 hours 53 minutes | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे 53 मिनट रहेगी

– भारत में नहीं आएगा नजर, सूतक का नहीं पड़ेगा प्रभाव

भीलवाड़ाMar 29, 2025 / 10:37 am

Suresh Jain

The duration of this year's first solar eclipse will be 3 hours 53 minutes

The duration of this year’s first solar eclipse will be 3 hours 53 minutes

Bhilwara news : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण शनिवार को नजर आएगा। हालांकि यह भारत में नजर नहीं आने से सूतक काल का भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारतीय समयानुसार शनिवार को लगने वाले सूर्य ग्रहण की शुरुआत दोपहर 2.21 बजे होगी। इसका समापन शाम 6.14 बजे होगा। ग्रहण की कुल अवधि 3 घंटे 53 मिनट रहेगी। यह ग्रहण भारत में दृश्यमान नहीं होगा, इसलिए यहां इसका सूतक काल प्रभावी नहीं रहेगा। चैत्र नवरात्र के साथ हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नए विक्रम संवत की शुरुआत होती है। इस समय ग्रहण का प्रभाव शुरू हो जाएगा।
पंडित अशोक व्यास ने बताया कि हिंदू धर्म में किसी भी तरह के ग्रहण का विशेष महत्व होता है। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना है। इसे लेकर कहा जाता है कि इस दौरान नकारात्मक ऊर्जा सक्रिय होती है। इसका असर राशियों पर पड़ता है। पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि की शुरुआत 29 मार्च को शाम 4 बजकर 27 मिनट से होगी और तिथि अगले दिन यानी 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर खत्म होगी। सूर्य ग्रहण का असर विश्व में नजर आने लगा है। शुक्रवार दोपहर म्यांमार, थाईलैंड और बांग्लादेश में भूकंप के झटके से लोग सहम गए। यह संकेत अच्छे नहीं है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : इस साल का पहला सूर्य ग्रहण की अवधि 3 घंटे 53 मिनट रहेगी

ट्रेंडिंग वीडियो