script1 मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम, जानें कब से शुरू होगा ग्रीष्मावकाश | Rajasthan Education Department 1 May not Admission Praveshotsav Program Changed Government School Summer Vacation from 17 May to 30 June | Patrika News
चित्तौड़गढ़

1 मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम, जानें कब से शुरू होगा ग्रीष्मावकाश

Rajasthan News : राजस्थान में शिक्षा विभाग का कार्यक्रम बदल गया है। 1 मई से चलने वाला प्रवेशोत्सव इस बार नहीं होगा। प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में इस बार ग्रीष्मावकाश कब से शुरू होगा, जानें।

चित्तौड़गढ़Mar 28, 2025 / 02:27 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan Education Department 1 May not Admission Praveshotsav Program Changed Government School Summer Vacation from 17 May to 30 June
Rajasthan News : राजस्थान में पिछले कई साल से राजकीय विद्यालयों में 1 मई से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव इस बार नहीं होगा। प्रदेश में राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के अन्तर्गत आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू हो कर 8 मई को समाप्त होगी। इसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। 17 मई से 30 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। जुलाई में स्कूल खुलेंगे।

प्रवेशोत्सव जुलाई में होगा शुरू

ऐसे में प्रवेशोत्सव जुलाई में ही शुरू हो पाएगा। इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 एवं 11 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू की है। जिसमें पूरे प्रदेश में इन कक्षाओ के लिए एक ही समय परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानान्तर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।

कक्षा व परीक्षा तिथि

1- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रेल तक।
2- माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 6 मार्च से 9 अप्रेल तक।
3- प्रारम्भिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 8 वीं की परीक्षा 20 मार्च से 1 अप्रेल तक।
4- प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 की 7 अप्रेल से 16 अप्रेल तक।
5- राज्य स्तरीय समान परीक्षा कक्षा 9 एवं 11 24 अप्रेल से 8 मई तक।
6- स्थानीय परीक्षा कक्षा 1 से 4 एवं 6 से 7 राज्य स्तरीय समान परीक्षा के समानान्तर।

Hindi News / Chittorgarh / 1 मई में नहीं चलेगा शिक्षा विभाग का प्रवेशोत्सव, बदला कार्यक्रम, जानें कब से शुरू होगा ग्रीष्मावकाश

ट्रेंडिंग वीडियो