scriptbhilwara news : खनन राजस्व का बना नया रिकॉर्ड, भीलवाड़ा राजस्व संग्रहण में अव्वल | Bhilwara News: New record of mining revenue made, Bhilwara tops in revenue collection | Patrika News
भीलवाड़ा

bhilwara news : खनन राजस्व का बना नया रिकॉर्ड, भीलवाड़ा राजस्व संग्रहण में अव्वल

– भीलवाड़ा का राजस्व संग्रहण 1870.24 करोड़

भीलवाड़ाApr 02, 2025 / 10:10 am

Suresh Jain

A new record of mining revenue is made, Bhilwara tops in revenue collection

A new record of mining revenue is made, Bhilwara tops in revenue collection

bhilwara news : राजस्थान खनिज विभाग ने राजस्व संग्रहण में नया इतिहास रचा है। प्रदेश ने वर्ष 2024-25 में खान निदेशालय ने 9195.79 करोड़ रुपए का राजस्व वसूल किया। यह पिछले साल वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 23 फ़ीसदी ज़्यादा राजस्व अर्जित किया है। वर्ष 2023-24 में 7460.48 करोड़ रुपए अर्जित किए थे। जबकि वर्ष 2024-25 में अर्जित किए 9195.79 करोड़ रुपए अर्जित कर वर्ष 2023-24 की तुलना में 1735.31 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व अर्जित किए है। जबकि भीलवाड़ा व बिजौलिया ने 1870.24 करोड़ का राजस्व अर्जित कर प्रदेश में सबसे अधिक 20 प्रतिशत का राजस्व अकेले भीलवाड़ा ने अर्जित किया। पिछले वर्ष 2023-24 में 1587.13 करोड़ का राजस्व संग्रहण किया था। जो इस साल 292 करोड़ अधिक है। सरकार ने खान विभाग को 9500 करोड़ रुपए का लक्ष्य दिया था। लेकिन फरवरी में इस लक्ष्य को संशोधित कर 11 हजार करोड़ कर दिया था। ऐसे में वार्षिक राजस्व लक्ष्य से 1804.21 करोड़ रुपए कम अर्जित किए। हालांकि खान विभाग के अधिकारी कर्मचारी पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 23 फीसदी अधिक की राजस्व का संग्रहण किया है। भीलवाड़ा के अधीक्षण खनिज अभियंता ओपी काबरा ने बताया कि राजस्व संग्रहण में सबसे बड़ा योगदान हिन्दुस्तान जिंक रामपुरा आगूंचा का रहा है। जिंक ने 1465 करोड़ तथा जिंदल सॉ लिमिटेड ने लगभग 80 करोड़ का राजस्व दिया। काबरा ने बताया कि भीलवाड़ा, बिजौलिया, चितौड़गढ़ तथा निम्बाहेड़ा खनिज विभाग के राजस्व को जोड़े तो यह आंकड़ा राजस्थान के कुल राजस्व का 25 प्रतिशत से अधिक का राजस्व अकेले भीलवाड़ा सर्किल ने राजस्व संग्रहण किया है।

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : खनन राजस्व का बना नया रिकॉर्ड, भीलवाड़ा राजस्व संग्रहण में अव्वल

ट्रेंडिंग वीडियो