नवसंवत्सर 30 मार्च से पंडित अशोक व्यास ने बताया कि हिंदू नववर्ष संवत 2082 की शुरुआत 30 मार्च से होगी। इसे सिद्धार्थ संवत्सर के नाम से जाना जाएगा। इसमें सूर्य की प्रधानता रहेगी। इससे राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज और पर्यावरण पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा रविवार को है, इसलिए सूर्य को वर्ष का राजा माना है। पूरे जिले में नवसंत्वसर को लेकर उत्साह का माहौल है। नव संवत्सर के स्वागत में शहर में सभी प्रमुख बाजार और सर्कलों को सजाया जा रहा है।