scriptCG Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी धुनाई | Uncontrolled tractor ran over people sitting in front of the house | Patrika News
भिलाई

CG Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी धुनाई

CG Accident: ग्रामीण चालक को घेर कर उसकी धुनाई कर रहे थे। उसकी हालत अधमरे जैसी हो गई थी। पुलिस ने भीड़ से उसे अपने कब्जे में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया।

भिलाईApr 16, 2025 / 10:21 am

Love Sonkar

CG Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी धुनाई
CG Accident: जेवरा चौकी अंतर्गत ग्राम बेलौदी मालूद रोड पर हुए सड़क हादसे में एक महिला और 8 साल की बच्ची की मौत हो गई। वहीं 2 साल की बच्ची समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। कंपनी ने मृतक के परिजनों को ढाई-ढाई लाख रुपए मुआवजा दिया है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: राजनांदगांव में बड़ा हादसा, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई बस, 10 घायल….

जेवरा चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम वर्मा ने बताया कि सोमवार रात करीब 9.30 बजे की घटना है। केईसी कंपनी ग्रामीण इलाके में पाइप बिछाने का कार्य कर रही है। ट्रैक्टर चालक अभिषेक दुहान रात को पाइप शिफ्ट कर वापस दुर्ग जा रहा था। ग्राम मालूद टर्निंग पर वह संभाल नहीं पाया। ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। सड़क किनारे अपने घर के सामने चौरा पर लोग बैठे पांच लोगों को चपेट में ले लिया। इसमें संतोषी निषाद (7 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में सरस्वती देशमुख (55 वर्ष), राजकुमारी निषाद (30 वर्ष), राही पारकर (45 वर्ष) और दुषांशी देशमुख (2 वर्ष) घायल हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सरस्वती ने दम तोड़ दिया। तीन घायलों का उपचार चल रहा है। इस घटना को लेकर पुलिस को काफी विरोध का सामना करना पड़ा।
ग्रामीणों ने की चालक की धुनाई, डायल-112 की टीम ने बचाया

पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी डायल-112 को मिली। टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीण चालक को घेर कर उसकी धुनाई कर रहे थे। उसकी हालत अधमरे जैसी हो गई थी। पुलिस ने भीड़ से उसे अपने कब्जे में लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। इधर इस घटना से अक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर को जलाने का प्रयास किया। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर चौकी में खड़ी कराया।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने घर के सामने बैठे लोगों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने चालक की कर दी धुनाई

ट्रेंडिंग वीडियो