scriptUGC NET: इस बार दुर्ग में नहीं है एग्जाम सेंटर, परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी | This time there is no exam center in Durg | Patrika News
भिलाई

UGC NET: इस बार दुर्ग में नहीं है एग्जाम सेंटर, परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

UGC NET: ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई रखी गई है। यदि उमीदवार को आवेदन फॉर्म में कोई गलती सुधारनी हो तो इसके लिए सुधार विंडो 9 मई से 10 मई 2025 तक खुली रहेगी।

भिलाईApr 18, 2025 / 12:18 pm

Love Sonkar

UGC NET: इस बार दुर्ग में नहीं है एग्जाम सेंटर, परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी
UGC NET: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आखिरकार यूजीसी नेट जून 2025 परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उमीदवार अब परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई को रात 11.59 बजे तक है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 8 मई रखी गई है। यदि उमीदवार को आवेदन फॉर्म में कोई गलती सुधारनी हो तो इसके लिए सुधार विंडो 9 मई से 10 मई 2025 तक खुली रहेगी।
यह भी पढ़ें: CG Board Exam: एग्जाम में नंबर बढ़ा देंगे… ऐसे अनजान कॉल से बचें, अलर्ट जारी

यूजीसी नेट की परीक्षा 21 से 30 जून के बीच होगी। एडमिट कार्ड और परीक्षा सिटी स्लिप की जानकारी बाद में जारी की जाएगी। परीक्षा के आवेदन जमा करने के बाद आवेदकों को शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य कैंडीडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1150 रुपए रखा गया है। ओबीसी, एनसीएल और जनरल ईडब्ल्यूएस की फीस 600 रुपए है। एससी, एसटी और थर्ड जेंडर उमीदवार 325 रुपए फीस चुकानी होगी। उमीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के बाद क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकेंगे।
रायपुर में होंगे केंद्र

यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के साथ रायपुर के कॉलेजों को एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा। दुर्ग में कोई भी परीक्षा केंद्र नहीं होगा।

इसके अलावा दुर्ग संभाग के उमीदवारों को भी रायपुर में ही परीक्षा देनी होगी। हर साल प्रदेश में सबसे अधिक यूजीसी नेट उमीदवारों का चयन दुर्ग-भिलाई से ही होता है। दुर्ग साइंस कॉलेज इस मामले में सबसे आगे है। यहां के विद्यार्थी हर साल यूजीसी नेट में बाजी मारते हैं।

Hindi News / Bhilai / UGC NET: इस बार दुर्ग में नहीं है एग्जाम सेंटर, परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी

ट्रेंडिंग वीडियो