scriptCG News: एसपी विजय अग्रवाल संभालेंगे दुर्ग की कमान, बलौदाबाजार निभाई थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी | SP Vijay Agarwal will take over the command of Durg | Patrika News
भिलाई

CG News: एसपी विजय अग्रवाल संभालेंगे दुर्ग की कमान, बलौदाबाजार निभाई थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

CG News: दंगों के दौरान अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले एसपी विजय अग्रवाल दुर्ग जिले के एसपी का जिमा संभालेंगे। संवेदनशील बलौदाबाजार जिले में एसपी रहते हुए उन्होंने कई बड़े कामों को अंजाम दिया।

भिलाईApr 21, 2025 / 11:44 am

Love Sonkar

CG News: एसपी विजय अग्रवाल संभालेंगे दुर्ग की कमान, बलौदाबाजार निभाई थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
CG News: एसपी जितेंद्र शुक्ला तबादले के बाद अब जगदलपुर बटालियन की जिमेदारी संभालेंगे। वहीं बलौदाबाजार में बेसिक पुलिसिंग पर जोर देने वाले और गिरौदपुरी के पास हुए दंगों के दौरान अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने वाले एसपी विजय अग्रवाल दुर्ग जिले के एसपी का जिमा संभालेंगे। संवेदनशील बलौदाबाजार जिले में एसपी रहते हुए उन्होंने कई बड़े कामों को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें: IPS Transfer: फिर चली तबादला एक्सप्रेस! 20 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के SP और IG बदले गए, देखें लिस्ट…

ऐसे में उनकी दुर्ग पोस्टिंग से जिले की कानून-व्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन के कयास लगाए जा रहे हैं। अग्रवाल पहले जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। एसपी रहते हुए जितेंद्र शुक्ला का कार्यकाल भी कई मायनों में याद रखा जाएगा।
शुक्ला के रहते हुए जिले की पुलिसिंग में जो बदलाव देखा गया, उससे कानून और व्यवस्था कसावट आई। उनके कार्यकाल में भिलाई में एक बदमाश का एनकाउंटर किया गया। नशे के खिलाफ भी उसने अभियान चलाया।

Hindi News / Bhilai / CG News: एसपी विजय अग्रवाल संभालेंगे दुर्ग की कमान, बलौदाबाजार निभाई थी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो