scriptNEET PG Exam 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ कैंसल? सोशल मीडिया पर एक नोटिस हुआ वायरल, जानें… | NEET PG Exam 2025: cancelled? A notice viral social media | Patrika News
भिलाई

NEET PG Exam 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ कैंसल? सोशल मीडिया पर एक नोटिस हुआ वायरल, जानें…

NEET PG Exam 2025: सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।

भिलाईApr 06, 2025 / 04:39 pm

Shradha Jaiswal

NEET PG Exam 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ कैंसल? सोशल मीडिया पर एक नोटिस हुआ वायरल, जानें...
NEET PG Exam 2025: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में नीट की परीक्षा को लेकर पहले ही विद्यार्थियों में घबराहट है, ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि नीट पीजी 2025 परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, यह नोटिस पूरी तरह फेक है।
यह भी पढ़ें

15 जून को होगी NEET PG परीक्षा, जान लें जरूरी शर्तें जिन्हें पूरा किए बिना नहीं मिलेगा दाखिला

NEET PG Exam 2025: ऐसे पोस्ट से रहें Alert

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की गई है, पोस्ट में कहा गया है, नीट पीजी 2025 की परीक्षा पुनर्निर्धारित कर दी गई है। यह दावा फर्जी है। राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NEET PG Exam 2025) ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। एनबीईएमएस अधिसूचना के अनुसार, नीट पीजी 2025 परीक्षा का आयोजन 15 जून को किया जाएगा।
NEET PG Exam 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ कैंसल? सोशल मीडिया पर एक नोटिस हुआ वायरल, जानें...
इस बार परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी, नीट पीजी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा होती है, एमडी, एमएस और पीजी डिप्लोमा डिप्लोमा जैसे स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। नीट पीजी की परीक्षा एजेंसी ने विद्यार्थियों को कहा है कि, नीट की परीक्षा और पैटर्न में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, ऐसे में फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट पर भरोसा न करें।

Hindi News / Bhilai / NEET PG Exam 2025: क्या नीट पीजी एग्जाम हुआ कैंसल? सोशल मीडिया पर एक नोटिस हुआ वायरल, जानें…

ट्रेंडिंग वीडियो