CG Weather Update: मौसम तंत्र में फिर से बदलाव
मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। अप्रैल की शुरुआत में ही रायपुर जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म बना हुआ है। यहां शनिवार को
अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। इसके बाद दूसरे स्थान पर बिलासपुर रहा, जहां पारा 39.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तीसरे स्थान पर 39.1 डिग्री के साथ पेंड्रारोड और फिर दुर्ग प्रदेश में खूब तपा। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा।
अगले दो दिन दुर्ग जिला सहित प्रदेश में 2 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद 8 अप्रैल से मौसम तंत्र में फिर से बदलाव होने की संभावना है। दुर्ग जिले में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी संभावित है। मौसम विशेषज्ञ ने 9 से 11 अप्रैल के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने का आंकलन किया है।