scriptCG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान | CG Weather Update: Temperatures Raipur 40 degrees, heat sun | Patrika News
भिलाई

CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान

CG Weather Update: दुर्ग जिले के अधिकतम तापमान में शनिवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

भिलाईApr 06, 2025 / 05:30 pm

Shradha Jaiswal

CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के अधिकतम तापमान में शनिवार को जबरदस्त इजाफा हुआ है। पारा 38.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। सूरज की तपिश ने लोगों के पसीने छुड़वा दिए। हालांकि, फील टेम्प्रेचर 40 डिग्री जैसा अहसास कराता रहा। उधर, रात का न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन रात में भी अब गर्मी और उमस तेज हो गई है। पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क रहा।
यह भी पढ़ें

CG Weather Update: कुछ ही देर में रायपुर सहित इन जिलों में होगी बारिश, गिरेंगे ओले, IMD ने दी चेतावनी

CG Weather Update: मौसम तंत्र में फिर से बदलाव

मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ में दिन का तापमान 1 से 3 डिग्री तक बढ़ गया। अप्रैल की शुरुआत में ही रायपुर जिला प्रदेश में सबसे अधिक गर्म बना हुआ है। यहां शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंच गया। इसके बाद दूसरे स्थान पर बिलासपुर रहा, जहां पारा 39.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। तीसरे स्थान पर 39.1 डिग्री के साथ पेंड्रारोड और फिर दुर्ग प्रदेश में खूब तपा। रविवार को मौसम शुष्क रहेगा।
अगले दो दिन दुर्ग जिला सहित प्रदेश में 2 से 4 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। इसके बाद 8 अप्रैल से मौसम तंत्र में फिर से बदलाव होने की संभावना है। दुर्ग जिले में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और अधिकांश स्थानों पर बूंदाबांदी संभावित है। मौसम विशेषज्ञ ने 9 से 11 अप्रैल के बीच मध्य छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश होने का आंकलन किया है।

Hindi News / Bhilai / CG Weather Update: रायपुर में पारा 40 डिग्री पर, सूरज की तपिश ने लोगों को किया परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो