scriptCG Accident: विधायक के दामाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मंत्री ओपी चौधरी ने फोन पर ली जानकारी | CG Accident: MLA's son-in-law dies in a road accident in Bhilai | Patrika News
भिलाई

CG Accident: विधायक के दामाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मंत्री ओपी चौधरी ने फोन पर ली जानकारी

CG Accident: भिलाई से एक और दुखद खबर सामने आई है। विधायक के दमाद की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी ली..

भिलाईMar 15, 2025 / 02:11 pm

चंदू निर्मलकर

CG Accident Patrika Breaking news
CG Accident: छत्तीसगढ़ के भिलाई से एक और दुखद घटना सामने आई है। सड़क हादसे में झारखंड के विधायक के दामाद धर्मेंद्र यादव की मौत हो गई। इधर हादसे में मौत की खबर मिलते ही मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी ली। जिसके बाद प्रोटाकाल के तहत शव को बिहार भिजवाया गया।

CG Accident: भिलाई फैक्ट्री में करता था काम

जानकारी के अनुसार हादसा मृतक धर्मेंद्र यादव बिहार के औरंगाबाद जिले के चटेवा का रहने वाला था। वो भिलाई में किसी फैक्ट्री में काम करता था। बताया गया कि हादसा देर रात भिलाई हाउसिंग बोर्ड के पास हुआ। सूचना पर पहुंची जामुल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। वहां पुलिस अधिकारियों के बीच देर रात उसका पीएम किया गया और शव को ताबूत में पैक कर बिहार भिजवाया।
CG Accident, Patrika Breaking news
यह भी पढ़ें

CG Accident: ट्रेलर की चपेट आया असिस्टेंट मैनेजर की दर्दनाक मौत, छाया मातम

इधर कलेक्टर ने मंत्री ओपी चौधरी के फोन आने के बाद दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला और सीएमएचओ दुर्ग को इसकी सूचना दी। वहीं एसपी के निर्देश पर एएसपी सिटी सुखनंदन राठौर और सीएसपी व जामुल थाना प्रभारी रात 10 बजे सुपेला अस्पताल की मरचुरी में पहुंचे। सीएमएचओ डॉ. मनोज दानी भी वहां पहुंचे। इसके बाद प्रोटोकॉल के बीच रात में धर्मेंद्र यादव के शव का पीएम किया गया। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक झारखंड के किस विधानसभा के विधायक का दामाद थे। फिलहाल पुलिस जल्द ही इस मामले में मीडिया को बयान देगी।

Hindi News / Bhilai / CG Accident: विधायक के दामाद की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, मंत्री ओपी चौधरी ने फोन पर ली जानकारी

ट्रेंडिंग वीडियो