scriptCG Crime: रात में खुलेआम शराब पीने वालों पर करवाई, 51 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार | Action taken against those drinking alcohol openly at night | Patrika News
भिलाई

CG Crime: रात में खुलेआम शराब पीने वालों पर करवाई, 51 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Crime: पुलिस ने ऐसे 51 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं 5 असमाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई।

भिलाईApr 26, 2025 / 12:54 pm

Love Sonkar

CG Crime: रात में खुलेआम शराब पीने वालों पर करवाई, 51 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
CG Crime: चौक चौराहे, गली मोहल्ले में झुंड बनाकर अड्डेबाजी करने वालों पर विजिबल पुलिसिंग के तहत पुलिस ने एक्शन लिया। पुलिस ने ऐसे 51 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं 5 असमाजिक तत्वों के खिलाफ बीएनएस की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: CG Liquor News: अब इस जिले की शराब दुकानों में होगा कैशलेस पेमेंट, इस वजह से लिया गया ये बड़ा फैसला, जानें

एसएसपी विजय अग्रवाल ने पदभार सभालते ही रात को पुलिस अधिकारियों की मैराथन बैठक ली, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों के निगरानी और बदमाशों की गतिविधियों की कुंडली बनाए। शहर हो या ग्रामीण अड्डेबाजों और खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रर्वाई करें। एएसपी सुखनंदन राठौर और ग्रामीण एएसपी अभिषेक झा के नेत्ृत्व में सीएसपी और थानेदारों ने अभियान चलाया। रोज रात को चेकिंग की जा रही है।
थाना प्रभारियों ने अपने अपने क्षेत्रों में रात 8 से 11.30 बजे तक अभियान चलाया। जहां खुले में शराब पीने वाले 51 आरोपी हाथ लगे। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। वहीं इस बीच पांच असमाजिक तत्व पकड़ा गए। धारा 170 के तहत कार्रवाई की। थाने की टीम ने दुपहिया वाहनों में 3 सवारी चलने वाले की चेकिंग की। 464 लापरवाह पकड़ाए। उनके खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की।
होटल लॉज की चेकिंग कर किया भौतिक सत्यापन

पुलिस ने संदिग्ध और सुनसान इलाकों की चेकिंग की। साथ ही होटल, लॉज की चेकिंग कर यहां रूके व्यक्तियों का भौतिक सत्यापन किया। इनके दस्तावेजों की जांच की गई। होटल, लॉज के रजिस्टर चेक किए गए।
विजिबल पुलिसिंग के तहत टीम ने चेकिंग शुरू की। अड्डेबाज और खुले में शराब सेवन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं संदिग्ध व्यक्ति और तीन सवारी से अधिक वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। यह कार्रवाइई जारी रहेगी। अगर अड्डेबाजी करने पकड़े गए तो उनके खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी।
विजय अग्रवाल, एसएसपी दुर्ग

Hindi News / Bhilai / CG Crime: रात में खुलेआम शराब पीने वालों पर करवाई, 51 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो