scriptAgniveer Bharti: 53 अभ्यर्थियों का अग्निवीर में चयन, इस तारीख तक करें नई भर्ती के लिए आवेदन | 53 candidates selected in Agniveer, apply for new recruitment | Patrika News
भिलाई

Agniveer Bharti: 53 अभ्यर्थियों का अग्निवीर में चयन, इस तारीख तक करें नई भर्ती के लिए आवेदन

Agniveer Bharti:53 अभ्यर्थी अग्निवीर (भारतीय थल सेना) के लिए चयनित हुए है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2025-26 के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है।

भिलाईApr 05, 2025 / 12:58 pm

Love Sonkar

Agniveer Bharti: 53 अभ्यर्थियों का अग्निवीर में चयन, इस तारीख तक करें नई भर्ती के लिए आवेदन
Agniveer Bharti : जिला प्रशासन व जिला रोजगार केन्द्र के तत्वावधान में अग्निवीर (थल सेना) के लिए वर्ष 2024-25 में लिखित परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों के लिए आवासीय एवं गैर आवासीय शारीरिक दक्षता परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा रायगढ़ जिले में आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम भारतीय थल सेना द्वारा घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें: Agniveer Recruitment 2025: अग्निवीर भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 10 अप्रैल तक, जल्दी करें..

इसमें जिले से 53 अभ्यर्थी अग्निवीर (भारतीय थल सेना) के लिए चयनित हुए है। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार भारतीय थल सेना में अग्निवीर की भर्ती 2025-26 के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। जो भारतीय सेना की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
योग्य एवं इच्छुक आवेदक अग्निवीर भर्ती-2026 के लिए 10 अप्रैल रात्रि 11.59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। इस बार के अभ्यर्थी अग्निवीर के दो पदों के लिए अपनी योग्यतानुसार आवेदन कर सकतें है।

Hindi News / Bhilai / Agniveer Bharti: 53 अभ्यर्थियों का अग्निवीर में चयन, इस तारीख तक करें नई भर्ती के लिए आवेदन

ट्रेंडिंग वीडियो