scriptयहां रहना है तो पैसे देने ही होंगे…महिला ने पुलिस से लगाई गुहार, परिवार को जान का खतरा | Patrika News
भरतपुर

यहां रहना है तो पैसे देने ही होंगे…महिला ने पुलिस से लगाई गुहार, परिवार को जान का खतरा

मथुरा गेट थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ करीब तीन करोड़ रुपए हड़पने व पुलिस व राजनीति में पहुंच बताकर धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है।

भरतपुरMar 19, 2025 / 03:19 pm

Kamlesh Sharma

प्रतीकात्मक तस्वीर

भरतपुर। मथुरा गेट थाने में असामाजिक तत्वों के खिलाफ करीब तीन करोड़ रुपए हड़पने व पुलिस व राजनीति में पहुंच बताकर धमकी देने का मामला दर्ज कराया गया है।

महिला पूजा अग्रवाल पत्नी संजीव अग्रवाल निवासी रंजीत नगर ने कोतवाली थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि उसका बेटा दीपांश अग्रवाल सरसों ऑयल मिल के कार्य की देखभाल करता है। शहर में एक बदमाशों की गैंग है, जो सीधे-साधे लोगों को फंसाकर उन्हें जान से मारने, झूठे मुकदमों में फंसाने, अपहरण कराने तथा अन्य भय दिखाकर पैसे ऐंठती है। यह लोग कई अवैध धंधों से जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़ें

पहली मुलाकात में हुआ था प्यार, नहीं बन पा रही थी मां, फिर रच डाली साजिश

आरोपियों ने मेरे बेटे को डराकर उसके बैंक खाते से करीब 10 लाख रुपए विभिन्न खातों में डलवा लिए। आरोपी अब तक करीब 3 करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं। यह लोग धमकी देते हैं कि यदि भरतपुर में रहना है तो पैसे देने ही होंगे। यह लोग धमकी देते हैं कि पैसे नहीं दिए तो जान से खत्म कर दिए जाएंगे। इन लोगों ने मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी और 80 लाख रुपए मेरे सोने-चांदी के गहने बिक्री कराकर ले लिए।
साथ ही मेरे पति की गाड़ी ले ली और सेल लेटर पर जबरन हस्ताक्षर करा लिए। कई खाली चेक भी इन लोगों ने मेरे बेटे से हस्ताक्षर कराकर ले लिए हैं। यह लगातार मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर रुपए मांग रहे हैं। यह लोग कई बार घर पर आए हैं, जिनकी सीसीटीवी फुटेज भी हैं। महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि इस गिरोह के सरगना धीरेन्द्र उर्फ धीरू भौंट, रवि भौंट, बिरजू भौंट एवं बंटी सरदार सहित 8-10 लोग अज्ञात हैं। यह लोग कभी भी मेरे परिवार को खत्म कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: टायर फटने से बेकाबू रोडवेज बस ई-रिक्शा से भिड़ी, पिता-पुत्र समेत तीन की मौत

इस मामले में एफआइआर दर्ज कर पीड़ितों के बयान दर्ज किए गए हैं। शीघ्र ही इस मामले में आरोपियों को दस्तयाब कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

विनोद कुमार मीणा, थाना प्रभारी कोतवाली

Hindi News / Bharatpur / यहां रहना है तो पैसे देने ही होंगे…महिला ने पुलिस से लगाई गुहार, परिवार को जान का खतरा

ट्रेंडिंग वीडियो