scriptएमपी के इस जिले में कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, आदेश जारी | mp news holidays of government employees canceled order issued | Patrika News
बेतुल

एमपी के इस जिले में कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, आदेश जारी

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में राजस्व कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है। वित्तीय वर्ष देखते हुए फैसला लिया गया है।

बेतुलMar 02, 2025 / 02:26 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई हैं। वित्तीय वर्ष खत्म होने में मात्र एक महीने का समय बचा हुआ है। ऐसे में राजस्व वसूली के लिए नगर पालिका ने सभी प्रकार के अवकाश पर प्रतिबंध लगा दिया है। राजस्व शाखा को छुट्टी के दिनों भी खुले रखने के निर्देश दिए गए हैं।
दरअसल, 31 मार्च को वित्तीय वर्ष 2024-25 समाप्त हो रहा है। ऐसे में शासन के लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली को लेकर नगरपालिका ने राजस्व शाखा को अवकाश के दिनों में भी खोले रखने के आदेश जारी कर दिए हैं। साथ ही राजस्व संग्रहण कार्य में लगे सभी कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। राजस्व वसूली कर्मचारियों को अपने मोबाइल नंबर चालू रखने तथा मुख्यालय पर ही उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व संग्रहण वसूली कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही किए जाने पर वसूली प्रभारी व्यक्तिगत रूप से जिमेदार होंगे।
इस पर वरिष्ठ राजस्व अधिकारी ब्रजगोपाल परते ने कहा कि वित्तीय वर्ष की समाप्ति को देखते हुए राजस्व वसूली के लिए दल गठित कर सभी कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाशों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अवकाश के दिनों में भी राजस्व शाखा खुली रखी जाएगी ताकि लोग आसानी से टैक्स जमा कर सकें।

Hindi News / Betul / एमपी के इस जिले में कर्मचारियों की छुट्टी कैंसिल, आदेश जारी

ट्रेंडिंग वीडियो