एमपी में घोड़ी पर बैठे दूल्हे को आया हार्ट अटैक, स्टेज पर पहुंचने से पहले थमी सांसें

पुलिस ने खेत मालिक भिखारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने शुरूआती पूछताछ में बताया है कि चोपना निवासी सोनू बंगाली अफीम की खेती कर रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में अफीम के पौधे जब्त किए हैं, जिनकी गिनती की जा रही है। गिनती होने के बाद पौधों का वजन किया जाएगा। इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। अफीम के पौधों की कीमत 10 लाख रुपए के लगभग होने का अनुमान है। पुलिस के मुताबिक जिले में अफीम की खेती का यह पहला मामला है।