पुलिस ने बताया कि 18 मार्च को को नवाचक खार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिलने की सूचना पर स्टाफ ने मौके पर पहुंची। मृतक कुलेश्वर साहू के बड़े पिताजी प्रार्थी गंगाधर साहू पिता सावतराम साहू पेडरवानी जिला खैरागढ़ ने सूचना दी थी कि उनका भतीजा कुलेश्वर साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 28 वर्ष ग्राम भिंडरवानी 14 मार्च को सुबह 10 बजे तालाब नहाने जाने की बात कहकर मोटरसाइकिल में निकला था, जो रात तक वापस नहीं आया। 16 मार्च को इसकी थाना गंडई में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। उसकी पतासाजी की जा रही थी।
इस हाल में मिली थी लाश
18 मार्च को ग्राम कोगिया कला में नवाचक कर में संजू चंदेल के गेहूं के खेत में बबूल पेड़ के नीचे भतीजे कुलेश्वर साहू का शव संदिग्ध हालत में मिला। उसके गले में चोट का निशान दिखा और पेंट और बनियान में खून लगा हुआ पाया गया। ऐसे में
हत्या करने की आशंका हुई।
शव का पंचनामा कर उसका सीएससी साजा से पीएम कराया गया। डॉक्टर ने गले में आई चोट से अत्यधिक रक्त बह जाने के कारण मौत होने की बात बताई। हत्या के संदेह में थाना परपोड़ी में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला पंजीबध कर विवेचना में लिया गया एवं आसपास के सदेहियों से पूछताछ की गई।
घरेलू टेंशन के कारण घर से बिना बताए आने की कही बात
ग्राम कोगियाकला के संदेही खेलन उर्फ घासी साहू पिता कलीराम साहू ने पूछताछ में बताया कि 17 मार्च को जब वह अपने खेत में चना फसल की लुवाई करने गया था तो वहां पास में कौशल साहू खेत की मेड़ पर कुलेश्वर साहू बैठा हुआ था। पास जाकर देखा तो उसे अपनी भांजी का बेटा होना पाया।
कुलेश्वर ने पूछताछ करने पर होली के दिन से घरेलू टेंशन के कारण घर से बिना बताए आने की बात कही। तब खेलन उर्फ घसिया ने उसे घर चलने और खाना खाने के लिए पूछा, जिस पर उसने इंकार कर दिया। जबरदस्ती घर ले जाने का प्रयास करने पर कुलेश्वर ने खेलन को धक्का देकर गिरा दिया, जिस पर दोनों के बीच हाथापाई हो गई।
आपसी विवाद के चलते की थी हत्या
इसी बात पर गुस्से में आकर खेलन उर्फ घसिया साहू ने लोहे के हसिए से कुलेश्वर के गले पर जानलेवा हमला कर दिया और भाग गया। उसने साक्ष्य छुपाने की नीयत से घटना के दौरान पहने हुए अपने कमीज में लगे खून के छींटे और हसिया में लगे खून के दाग को धोकर अपनी परछी में छुपा दिया। पुलिस ने घटना के दौरान प्रयुक्त हसिए और खून लगा हुआ कमीज जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को साजा न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी डिग्रीलाल सोना, सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल बंजारे, प्रधान आरक्षक सुमन सिंह प्रधान, आरक्षक डामेश्वरर सिंह, आरक्षक पुरुषोत्तम कुंभकार, आरक्षक पीयूष सिंह, मुकेश पाल, शिवकुमार यादव, रवि चंद्रवंशी, श्रवण कुमार वर्मा और राहुल सिंह शामिल रहे।