scriptSnake bite: दोस्तों के साथ बैठे युवक को सांप ने काटा, देर रात हो गई मौत | A young man sitting with his friends was bitten by a snake | Patrika News
बेमेतरा

Snake bite: दोस्तों के साथ बैठे युवक को सांप ने काटा, देर रात हो गई मौत

Snake bite: सर्प काटने के बाद दोस्त राकेश को लेकर उसके घर पहुंचे और घटना के बारे में स्वयं राकेश एवं उसके दोस्तों ने बताया। परिवार के लोगों ने राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बेमेतराApr 15, 2025 / 02:20 pm

Love Sonkar

Snake bite: दोस्तों के साथ बैठे युवक को सांप ने काटा, देर रात हो गई मौत
Snake bite: सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरी में अपने दोस्तों के साथ टहल रहे युवक राकेश यादव पिता भरत यादव उम्र 38 साल की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की विवेचना शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार ग्राम फरी में रविवार की शाम राकेश यादव, बिरेन्द्र यादव व गोविन्द तीनों गांव में पैदल टहल रहे थे, जिसके बाद एक घर के पास रोड किनारे बैठै थे कि किसी जहरीले सर्प ने राकेश को काट लिया।
यह भी पढ़ें: सर्पदंश से ज्यादा मौत बिलासपुर में कैसे? विधायक ने अधिकारियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, अब करोड़ों के घोटाले की होगी जांच…

सर्प काटने के बाद दोस्त राकेश को लेकर उसके घर पहुंचे और घटना के बारे में स्वयं राकेश एवं उसके दोस्तों ने बताया। परिवार के लोगों ने राकेश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिर्पोटकर्ता भरत यादव की सूचना पर मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना पर लिया है। शव का पीएम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया।

Hindi News / Bemetara / Snake bite: दोस्तों के साथ बैठे युवक को सांप ने काटा, देर रात हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो