scriptAnti Aging Face Pack: झुर्रियों को कम करने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है | Anti Aging Face Pack Which face pack is best to reduce wrinkles homemade skincare tips | Patrika News
ब्यूटी टिप्स

Anti Aging Face Pack: झुर्रियों को कम करने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है

Anti Aging Face Pack: बढ़ती उम्र के साथ उम्र का निशान चेहरे पर साफ-साफ दिखने लगता है। ऐसे में कुछ घरेलू DIY फेसपैक हैं जिनकी मदद से इस समस्या का समाधान हो सकता है। जानिए इन फेसपैक को घर पर कैसे बनाते हैं।

भारतMar 27, 2025 / 12:29 pm

MEGHA ROY

Anti aging face packs for wrinkle free skin

Anti aging face packs for wrinkle free skin

Anti Aging Face Pack Homemade: झुर्रियां और उम्र के निशान अक्सर हमारी त्वचा के प्राकृतिक रूप से उम्र बढ़ने के कारण होते हैं और वही झुर्रियों को छुपाने के लिए लोग कई तरह के हार्मफुल केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन शायद ही असर दिखता है और त्वचा पर रिएक्शन होने का खतरा भी बढ़ जाता है। लेकिन सही स्किनकेयर रूटीन और प्रभावी फेस पैक से आप इनकी रफ्तार को धीमा कर सकते हैं और त्वचा को फिर से युवा बना सकते हैं। हमने कुछ फेस पैक्स को बताया है जो झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकते हैं, जानिए कैसे।(Anti Aging)
यहां कुछ नेचुरल फेसपैक के फायदे और उनकी उपयोग के बारे में बताया गया है (Benefits of natural face packs and their uses)

एलोवेरा और शहद होममेड फेस पैक (Aloe Vera and Honey Homemade Face Pack)

Best homemade anti-aging face mask
Best homemade anti-aging face mask
एलोवेरा और शहद में पाए जाने वाले प्राकृतिक गुण त्वचा को गहरी नमी देते हैं और साथ ही त्वचा को टाइट करने में मदद करते हैं। यह पैक त्वचा को मुलायम बनाता है और झुर्रियों को कम करने में सहायक है।
इसे लगाने के लिए एलोवेरा और शहद को समान मात्रा में लेकर अच्छे से मिला लें, फिर इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें। कुछ समय बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें।

विटामिन E और गुलाबजल का पैक (Vitamin E and Rose Water Pack)

Anti aging face pack naturally
Anti aging face pack naturally
विटामिन E त्वचा के लिए एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है जो उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करता है। गुलाबजल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को शांत करने और टोन करने में मदद करते हैं।
चेहरे पर इसका उपयोग करने से न केवल झुर्रियां कम होती हैं, बल्कि यह डलनेस, पिगमेंटेशन और रूखेपन की समस्याओं को भी दूर कर सकता है। इसके लिए विटामिन E और गुलाबजल को अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और रातभर के लिए छोड़ दें। सुबह गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। रोजाना उपयोग फायदेमंद हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियों का नामो निशान मिटा देंगे ये अमरूद के पत्ते, ऐसे लगाएंगे तो जल्‍द दिखेगा असर

संतरा और टमाटर का फेस पैक (Orange and Tomato Face Pack)

Skincare tips
Skincare tips
संतरे और टमाटर में विटामिन C की भरपूर मात्रा होती है, जो कोलैजन का निर्माण बढ़ाती है और त्वचा को टाइट करती है। ये झुर्रियों को कम करने के साथ-साथ त्वचा के रंग को भी निखारते हैं। इसके लिए संतरे और टमाटर का रस निकालकर अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद ठंडे पानी से त्वचा को साफ कर लें।

पपीता और दही का पैक (Papaya and curd pack)

Best skin tightening face pack at home
Best skin tightening face pack at home
पपीते में पैपाइन एंजाइम होते हैं, जो मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं और त्वचा को मुलायम बनाते हैं। दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे चमकदार बनाता है। पपीता और दही को अच्छे से मिला लें और इसे चेहरे पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Lifestyle News / Beauty Tips / Anti Aging Face Pack: झुर्रियों को कम करने के लिए कौन सा फेस पैक सबसे अच्छा है

ट्रेंडिंग वीडियो