संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में राजस्थान के कई अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इसमें पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले के अभ्यर्थी भी शामिल हैं।इसमें तन्मय मेघवाल ने 832 और लोकेंद्र कुमार मेघवाल ने 954वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि तन्मय मेघवाल बाड़मेर चिकित्सा अधीक्षक के पुत्र हैं।
तन्मय का कहना है कि कभी भी असफलताओं से घबराना नहीं चाहिए, यही उनकी जीत का मूल मंत्र है। उन्होंने तीन बार मिली असफलताओं से हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य को पाने में जुटे रहे। तन्मय के पिता बाड़मेर जिला अस्पताल में अधीक्षक पद पर कार्यरत हैं। वहीं उनकी माता गृहणी हैं। तन्मय का कहना है कि उन्हें पहले प्रयास में प्री में निराशा मिली। दूसरे प्रयास में मेंस तक पहुंचे, लेकिन क्लीयर नहीं कर पाए। तीसरी बार इंटरव्यू तक पहुंचे, लेकिन सफल नहीं हुए। हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और आज सफलता के झंडे गाड़ दिए।
6 साल बाद मां का निधन
वहीं दूसरी तरफ लोकेंद्र कुमार बाड़मेर की शिव विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनके जन्म के 6 साल बाद ही मां का निधन हो गया। पिता हमीराराम खेती का व्यवसाय करते हैं। लोकेश ने आठवीं तक गांव में ही पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने बाड़मेर से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने जयपुर से बीएससी क्लीयर की। इसके बाद वे यूपीएससी की तैयारियों में जुट गए। यह उनका चौथा प्रयास था। इससे पहले वह तीन बार प्री क्लीयर कर चुके थे। वहीं चौथी बार में मेंस और इंटरव्यू राउंड क्लियर कर बाड़मेर का नाम रोशन कर दिया। उनके दो छोटे भाई दीपक और धर्माराम फिलहाल पढ़ाई कर रहे हैं।
यह वीडियो भी देखें बता दें कि आयोग ने मंगलवार को परीक्षा का परिणाम घोषित करते हुए बताया कि शीर्ष पांच उम्मीदवारों में से तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं। परीक्षा में कुल 1009 उम्मीदवारों (725 पुरुष और 284 महिला) को विभिन्न सेवाओं में नियुक्ति के लिए आयोग द्वारा अनुशंसित किया गया है। इनमें से भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए 180, भारतीय विदेश सेवा के लिए 55, भारतीय पुलिस सेवा के लिए 147, सेन्ट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 605 और ग्रुप बी के लिए 142 उम्मीदवार चुने गये हैं।
9,92,599 उम्मीदवारों ने किया आवेदन
सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए कुल 9,92,599 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 5,83,213 उम्मीदवार वास्तव में परीक्षा में उपस्थित हुए। कुल 14,627 उम्मीदवार लिखित (मुख्य) परीक्षा के लिए योग्य पाए गए। इनमें से 2,845 उम्मीदवार परीक्षा के व्यक्तित्व परीक्षण के योग्य पाए गए। अंतिम रूप से 1009 उम्मीदवारों को नियुक्तियों के लिए अनुशंसित किया गया है।
शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष
शीर्ष 25 उम्मीदवारों में 11 महिलाएं और 14 पुरुष शामिल हैं। शीर्ष 25 सफल उम्मीदवारों ने लिखित (मुख्य) परीक्षा में मानव विज्ञान, वाणिज्य और लेखा, भूगोल, गणित, दर्शनशास्त्र, भौतिकी, राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र और तमिल भाषा के साहित्य सहित कई वैकल्पिक विषयों का चयन किया है। अनुशंसित उम्मीदवारों में बेंचमार्क विकलांगता वाले 45 व्यक्ति भी शामिल हैं, जिनमें 12 अस्थि विकलांग, 08 दृष्टिबाधित, 16 श्रवण बाधित और 09 बहु विकलांगता वाले व्यक्ति शामिल हैं।