scriptराजस्थान में शादीशुदा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेतीले धोरों में दफनाया, प्रेमिका सहित 5 गिरफ्तार | Married youth murdered in love affair in Balotra | Patrika News
बाड़मेर

राजस्थान में शादीशुदा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेतीले धोरों में दफनाया, प्रेमिका सहित 5 गिरफ्तार

Rajasthan Murder: जांच में सामने आया कि मवड़ी निवासी छतरसिंह की पुत्री मनीषा कंवर के साथ पूर्णसिंह के दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। मनीषा को बाद में पता चला कि पूर्णसिंह पहले से विवाहित है, जिसके बाद उसने संबंध तोड़ दिए।

बाड़मेरApr 21, 2025 / 07:57 pm

Rakesh Mishra

Balotra Murder

पत्रिका फोटो

राजस्थान के बालोतरा जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मवड़ी गांव में प्रेम-प्रसंग को लेकर जालोर के सिखवाड़ा गांव निवासी युवक पूर्णसिंह की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर लिया है। मवड़ी गांव में युवक को बंधक बना मारपीट करके हत्या की और शव को जसोल थाना क्षेत्र के रेतीले धोरों में दफना दिया गया। बालोतरा पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन महिला आरोपियों समेत कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है।

गुमशुदगी से शुरू हुई कहानी, हत्या में बदली

पुलिस अधीक्षक हरीशंकर ने बताया कि 17 अप्रेल 2025 को रामसीन थाना जिला जालोर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट में जोगसिंह ने बताया कि उसका पुत्र पूर्णसिंह 13 अप्रेल की सुबह बाइक पर सवार होकर मवड़ी गांव के लिए निकला और वापस नहीं लौटा। वहीं 19 अप्रेल की सुबह मंडली थाने में पदस्थापित हैड कांस्टेबल अजय कुमार को जानकारी मिली कि पूर्णसिंह की हत्या कर शव को कहीं दफना दिया है। ऐसे में जांच के लिए थानाधिकारी दिनेश के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित की गई।

प्रेम संबंध बना मौत की वजह

जांच में सामने आया कि मवड़ी निवासी छतरसिंह की पुत्री मनीषा कंवर के साथ पूर्णसिंह के दो वर्षों से प्रेम संबंध थे। मनीषा को बाद में पता चला कि पूर्णसिंह पहले से विवाहित है, जिसके बाद उसने संबंध तोड़ दिए। मनीषा का विवाह तय होने पर पूर्णसिंह 13 अप्रेल दोपहर को मवड़ी पहुंचा और मनीषा को अपने साथ चलने की जिद करने लगा।
इस पर परिजनों ने उसे बंधक बनाकर मनीषा के मामा कानसिंह को मुठली से बुलाया। कानसिंह के आने के बाद सभी ने मिलकर पूर्णसिंह को गांव के एक सुनसान मकान में ले जाकर लाठियों से पीटा, जिससे मौके पर मृत्यु हो गई। हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए शव को एसयूवी में डालकर जसोल थाना क्षेत्र के बामणी ग्राम कीटनौद के रेतीले धोरों में दफना दिया।
यह वीडियो भी देखें

शव बरामद, पांच आरोपी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी कानसिंह की निशानदेही पर मृतक का शव बरामद कर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में पांच अभियुक्तों कानसिंह पुत्र चतरसिंह निवासी मुठली, छतरसिंह उर्फ चतरसिंह पुत्र खीमसिंह निवासी मवड़ी, पारस कंवर पत्नी छतरसिंह निवासी मवड़ी, मनीषा कंवर पुत्री छतरसिंह निवासी मवड़ी व पुष्पा कंवर पत्नी कानसिंह निवासी मुठली को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश में विशेष अभियान जारी है।

Hindi News / Barmer / राजस्थान में शादीशुदा प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या, शव को रेतीले धोरों में दफनाया, प्रेमिका सहित 5 गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो