घटना से एक दिन पहले राज की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा स्टेटस डाला, जिसने राज को भीतर तक तोड़ दिया। उसने लिखा मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। वो साढ़े दस बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक… अब तू जा जेल। इसके कुछ ही देर बाद सिमरन ने महिला थाने में पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।
पुलिस पर गिरेबान पकड़कर मारने का आरोप
राज के पिता मनीष बाबू का आरोप है कि उनकी बहू सिमरन का भाई सागर पुलिस कांस्टेबल है, और उसी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राज, उसकी मां और पिता को थाने बुलवाया। उसके बाद थाने में पुलिस ने मेरे बेटे की बेरहमी से पिटाई की, मुझे गिरेबान से पकड़कर मारा गया और अपमानित किया गया।
मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं
दोपहर 1:30 बजे के करीब राज ने अपनी मां से कहा मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। मां उसकी बात समझ नहीं सकीं, लेकिन कुछ ही पलों बाद जब उन्होंने कमरे में झांका, तो राज पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।