scriptपत्नी के झूठे आरोप, थाने में पिटाई और सामाजिक अपमान ने छीनी राज की ज़िंदगी, जाने पूरा मामला | Patrika News
बरेली

पत्नी के झूठे आरोप, थाने में पिटाई और सामाजिक अपमान ने छीनी राज की ज़िंदगी, जाने पूरा मामला

घटना से एक दिन पहले राज की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा स्टेटस डाला, जिसने राज को भीतर तक तोड़ दिया। उसने लिखा मैंने अपने पति पर केस कर दिया है।

बरेलीApr 09, 2025 / 11:07 pm

Avanish Pandey

बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र की मुंशी नगर कॉलोनी में बुधवार को एक दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। 24 वर्षीय युवक राज ने घरेलू कलह, पुलिसिया उत्पीड़न और पत्नी के अपमानजनक सोशल मीडिया पोस्ट से आहत होकर आत्महत्या कर ली।
घटना से एक दिन पहले राज की पत्नी सिमरन ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा स्टेटस डाला, जिसने राज को भीतर तक तोड़ दिया। उसने लिखा मैंने अपने पति पर केस कर दिया है। वो साढ़े दस बजे तक जेल में होगा। बेस्ट ऑफ लक… अब तू जा जेल। इसके कुछ ही देर बाद सिमरन ने महिला थाने में पति और ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस पर गिरेबान पकड़कर मारने का आरोप

राज के पिता मनीष बाबू का आरोप है कि उनकी बहू सिमरन का भाई सागर पुलिस कांस्टेबल है, और उसी ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर राज, उसकी मां और पिता को थाने बुलवाया। उसके बाद थाने में पुलिस ने मेरे बेटे की बेरहमी से पिटाई की, मुझे गिरेबान से पकड़कर मारा गया और अपमानित किया गया।

मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं

दोपहर 1:30 बजे के करीब राज ने अपनी मां से कहा मां मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं। मां उसकी बात समझ नहीं सकीं, लेकिन कुछ ही पलों बाद जब उन्होंने कमरे में झांका, तो राज पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने राज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Bareilly / पत्नी के झूठे आरोप, थाने में पिटाई और सामाजिक अपमान ने छीनी राज की ज़िंदगी, जाने पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो