मुखबिर की सूचना पर हुई बड़ी कार्रवाई
जिला पूर्ति अधिकारी (DSO) नीरज सिंह ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर संजय नगर के एक घर में छापा मारा गया। घर के भीतर और बाहर खड़े ऑटो (UP 25 ET 3215) से कुल 79 एलपीजी सिलेंडर बरामद किए गए। इस मामले में अरुण कुमार, निवासी संजय नगर, जो उस मकान का मालिक है, के खिलाफ कार्रवाई की गई है। वह मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिला था और उसने मकान के भूतल पर सिलेंडरों का अवैध भंडारण किया था।एजेंसी मालिक और डिलीवरी मैन पर केस
मामले में मैसर्स केहरी इंडेन ग्रामीण वितरक, ग्राम धिमरी (नवाबगंज) के संचालक, मैसर्स ओम अनंत गैस एजेंसी, भुता (फरीदपुर) के प्रोपराइटर और ग्राम धिमरी निवासी सोमपाल पुत्र भजनलाल, जो गैस सिलेंडरों को मौके पर डिलीवर कर रहा था, को भी नामजद किया गया है।डिलीवरी मैन सोमपाल ने बयान में कहा कि वह एजेंसी स्वामी के निर्देश पर अरुण कुमार के घर सिलेंडर उतारने आया था।