scriptससुरालियों से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी समेत 8 पर मुकदमा, जाने मामला | Troubled by his in-laws, the young man committed suicide by hanging himself, case filed against 8 people including his wife, know the matter | Patrika News
बरेली

ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी समेत 8 पर मुकदमा, जाने मामला

कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने ससुरालियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों पर आरोप है कि वह उसके साथ मारपीट करते थे, और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे।

बरेलीApr 08, 2025 / 12:41 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने अपने ससुरालियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। ससुराल वालों पर आरोप है कि वह उसके साथ मारपीट करते थे, और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे। मृतक के भाई की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पत्नी समेत आठ लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर है।

झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते थे ससुरालिया

कोतवाली के रहने वाले ताज ने बताया कि उनके भाई इस्लाम की 5 साल पहले मोहल्ले की एक लड़की के साथ निकाह हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे रुपये को लेकर परेशान करते थे। रुपये न देने पर उसके साथ कई बार मारपीट की, और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसी से परेशान होकर उनके भाई ने शनिवार को फांसी लगाकर जान दे दी।

मकान बेचकर रुपये देने का बना रहे थे दबाव

मृतक के बड़े भाई के अनुसार उसकी पत्नी शहाना, उसकी मां नसरीन और भाई मुन्ना, इमरान, अन्ना, जुबैर, भोलू साथ ही खलेरे भाई वसीम ने इस्लाम पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए और लगातार मकान बेचने व पैसे देने का दबाव बनाने लगे। उसने कई बार इसका विरोध किया तो पत्नी ने अपने भाईयों के साथ मिलकर मारपीट की। कोतवाली पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / ससुरालियों से परेशान होकर युवक ने किया सुसाइड, पत्नी समेत 8 पर मुकदमा, जाने मामला

ट्रेंडिंग वीडियो