माफियाओं पर सख्त ऐक्शन, जगह जेल
पुलिस ने अब तक चार बड़े नशा माफियाओं पर गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस साल 1 जनवरी से अब तक 169 दिनों में पुलिस ने 51 मामले दर्ज कर 103 अपराधियों को जेल भेजा है।
मुठभेड़ों में अपराधियों पर कसा शिकंजा, हाथ जोड़कर माफी मांगते गए जेल
पिछले आठ महीनों में 72 अपराधी पुलिस मुठभेड़ों में घायल हुए हैं। एसएसपी अनुराग आर्य ने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी नशा तस्करों और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। बरेली पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ पूरी ताकत से अभियान चला रही है और अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। आलम ये है कि बरेली में अब अपराधी हाथ जोड़कर माफी मांगते और लंगड़ाते हुए जेल जा रहे हैं।
उत्तराखंड पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी चौकी इंचार्ज ने सोमवार सुबह गश्त के दौरान सूचना दी कि उत्तराखंड पुलिस की एक टीम भी उनके साथ कार्रवाई में सहयोग के लिए पहुंची थी। संयुक्त टीम ने इलाके के कई घरों की तलाशी ली, लेकिन वहां से कोई मादक पदार्थ बरामद नहीं हुआ। हालांकि, 16 लोगों में से 14 का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था, जबकि एक व्यक्ति पर मारपीट का मामला दर्ज था। एसएसपी ने बताया कि बीते पांच वर्षों में बरेली पुलिस ने मादक पदार्थों से जुड़े कुल 1,357 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 176 मामले सिर्फ फतेहगंज पश्चिमी में दर्ज हुए हैं।