scriptनदौसी गौशाला देखने अचानक पहुंचे नगर आयुक्त औचक, फिर दिए कुछ ये निर्देश | Patrika News
बरेली

नदौसी गौशाला देखने अचानक पहुंचे नगर आयुक्त औचक, फिर दिए कुछ ये निर्देश

नगर निगम बरेली द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्र, नदौसी का शुक्रवार सुबह नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 7 बजे पहुंचे नगरायुक्त ने गौशाला परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए चारा, पानी, स्वच्छता और पशुओं की देखरेख की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बरेलीApr 11, 2025 / 09:01 pm

Avanish Pandey

बरेली। नगर निगम बरेली द्वारा संचालित कान्हा पशु आश्रय केंद्र, नदौसी का शुक्रवार सुबह नगरायुक्त संजीव कुमार मौर्य ने औचक निरीक्षण किया। सुबह करीब 7 बजे पहुंचे नगरायुक्त ने गौशाला परिसर का गहन निरीक्षण करते हुए चारा, पानी,
स्वच्छता और पशुओं की देखरेख की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

गौवंशों को खिलाया चारा और फल

निरीक्षण की शुरुआत नगरायुक्त ने गौशाला में मौजूद गोवंशों को फल और हरा चारा खिलाकर की। उन्होंने शेड में रहने वाले पशुओं के ठहरने की साफ-सफाई, छायादार व्यवस्था और पीने के पानी की आपूर्ति की गुणवत्ता को भी परखा।

अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश – लापरवाही बर्दाश्त नहीं

निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त के साथ अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव, पर्यावरण अभियंता एस.के. राठी और निगम की अन्य टीम मौजूद रही। नगरायुक्त ने निर्देश दिया कि गौशाला में प्रतिदिन हरा चारा दिया जाए, और किसी प्रकार की कमी न रहे। उन्होंने कहा कि हर पशु का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए और किसी भी स्थिति में पानी की आपूर्ति बाधित न हो।

गर्मी से राहत के लिए हों ठोस इंतजाम

संजीव कुमार मौर्य ने अफसरों को स्पष्ट हिदायत दी कि गर्मी के मौसम में पशुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए छांव, ठंडे पानी और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाए। उन्होंने गौशाला में मौजूद कर्मचारियों से भी संवाद किया और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की अपील की।

हर स्तर पर निगरानी होगी सख्त

नगरायुक्त ने चेतावनी दी कि गौशाला में चारा, भूसा या पीने के पानी की आपूर्ति में किसी तरह की लापरवाही सामने आई तो संबंधित एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि पशु कल्याण के मामलों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / नदौसी गौशाला देखने अचानक पहुंचे नगर आयुक्त औचक, फिर दिए कुछ ये निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो