दुकान में घुसकर तोड़फोड़, सामान लूटने का आरोप
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के मधौपुर माफी गांव निवासी छोटी पत्नी स्वर्गीय दीनदयाल ने बताया कि उनका बेटा राजा बाबू मोटर साइकिल मकेनिक है, और गांव में ही दुकान चलाता है। आरोप है कि बुधवार को शाम 5 बजे गांव के राज कुमार, मुकेश राजपूत, योगेंद्र राजपूत, राकेश राजपूत, राजेश राजपूत पुत्र रामसेवक और अन्य लोगों ने अवैध हथियारों के साथ दुकान में घुसकर बैटरी, इनवर्टर, सीसीटीवी कैमरे, एलईडी टीवी, वेल्डिंग मशीन, मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स, टायर और अन्य कीमती सामान जबरन उठाकर सड़क पर फेंक दिए, और कुछ सामान लूट ले गए। दबंगों ने दुकान के आगे का शटर और पीछे का गेट भी तोड़ दिया।
महिलाओं से मारपीट, पुलिस पर भी गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि घर की महिलाएं टूटा-फूटा सामान समेटकर दुकान में रख रही थीं, तभी मुकेश राजपूत और राजेश राजपूत अचानक वहां पहुंचे और महिलाओं के साथ मारपीट करने लगे। जिससे तीन महिलाएं गंभीर रुप से घायल हो गईं। उन्हें जिला अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसने मामले की शिकायत पुलिस से की तो कोई कार्रवाई नहीं की और उसे कोर्ट जाने की सलह देकर लौटा दिया। अब फतेहगंज पश्चिमी पुलिस ने राजकुमार, मुकेश राजपूत, योगेन्द्र राजपूत, राकेश राजपूत, राजेश राजपूत समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।