स्वरोजगार के लिए बैंक लोन पर मिलेगी भारी सब्सिडी
बरेली के उपायुक्त उद्योग विकास यादव ने बताया कि योजना के तहत पात्र आवेदकों को ₹25 लाख तक का लोन लेने पर 25% सब्सिडी, ₹50 लाख तक के लोन पर 20%, और ₹50 लाख से अधिक लोन पर 10% या अधिकतम ₹20 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी। इससे कारीगरों को बिना आर्थिक बोझ के अपना खुद का काम शुरू करने का अवसर मिलेगा।युवाओं के लिए सुनहरा मौका—बिना गारंटी, सिर्फ हुनर की जरूरत
जरी, सुनारी और बांसबेत फर्नीचर से जुड़े 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के युवक-युवतियां इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। शर्त बस इतनी है कि वे किसी भी बैंक के डिफॉल्टर न हों, और सरकारी योजनाओं में पहले से लाभार्थी न रहे हों। आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत www.diupmsme.upsdc.gov.in पर किया जाएगा।परंपरा और रोजगार को जोड़ने वाली योजना
बरेली की पहचान रहे पारंपरिक कारीगरी—जरी जरदोजी और सुनारी कार्य—को आधुनिक बाज़ार से जोड़ने के लिए यह योजना एक पुल का काम करेगी। बांसबेत फर्नीचर के कारीगरों को भी पहली बार बड़ा मंच मिलेगा।योजना से संबंधित सभी जानकारियां और मार्गदर्शन के लिए जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र, बरेली से संपर्क किया जा सकता है।