scriptबरेली में खाद की दुकान में बेच रहे थे अवैध गैस सिलिंडर, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज | Illegal gas cylinders were being sold in a fertilizer shop in Bareilly, FIR lodged against father and son | Patrika News
बरेली

बरेली में खाद की दुकान में बेच रहे थे अवैध गैस सिलिंडर, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सीबीगंज के चंद्रपुर काजियान गांव में पूर्ति विभाग को घरेलू गैस सिलिंडर बेचे जाने की सूचना मिल। जिसके बाद सोमवार को एआरओ मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में गांव में मोहम्मद तकी की खाद की दुकान पर छापा मारा गया।

बरेलीApr 09, 2025 / 12:56 pm

Avanish Pandey

बरेली। पूर्ति विभाग ने सोमवार को सीबीगंज के एक गांव में खाद की दुकान पर छापा मारकर अवैध रूप से बेचे जा रहे 44 गैस सिलिंडर बरामद किया थे। आरोपी मो तकी को मौके से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, लेकिन वह सटीक जबाव नहीं दे सके। जिसके बाद सीबीगंज थाने में उनके खिलाफ मुदकमा दर्ज किया गया है।

पूर्ति विभाग ने सोमवार को मारा था छापा

सीबीगंज के चंद्रपुर काजियान गांव में पूर्ति विभाग को घरेलू गैस सिलिंडर बेचे जाने की सूचना मिल। जिसके बाद सोमवार को एआरओ मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में गांव में मोहम्मद तकी की खाद की दुकान पर छापा मारा गया। दुकान व उसके सामने बने गोदाम से 44 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए गए। टीम ने मौके से मिले सभी सिलिंडर जब्त कर लिए। छापे के दौरान पूर्ति निरीक्षक शिखा तिवारी, खुशबू श्रीवास्तव, शम्भूनाथ, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

सिलिंडर के वैध कागज नहीं दिखा पाए मो तकी

कार्रवाई के दौरान उनकी दुकान और सामने स्थित गोदाम से कुल 44 घरेलू गैस सिलिंडर बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपी मो तकी इन सिलिंडरों के कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। उन्होंने स्वीकार किया कि उनके पास किसी भी सिलिंडर का अधिकृत प्रपत्र उपलब्ध नहीं है। प्रशासन ने सभी 44 सिलिंडरों को जब्त कर बरेली गैस सर्विस, रामपुर रोड के प्रबंधक के सुपुर्द कर दिया है।

दोनों पिता-पुत्र पर एफआईआर दर्ज

टीम की छापेमारी के दौरान मो तकी और उनका बेटा मो अली दुकान पर मौजूद पाए गए। जांच में सामने आया कि मो. तकी और मो. अली घरेलू गैस सिलिंडरों क भंडारण कर उन्हें अवैध रूप से बेच रहे थे। उनके खिलाफ पूर्ति निरीक्षक ललित श्रीवास्तव ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में खाद की दुकान में बेच रहे थे अवैध गैस सिलिंडर, पिता-पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो